Bihar News: प्रेमी-प्रेमिका के परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर इस शादी के लिए राजी किया.
Trending Photos
Gaya: गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार को एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर प्रेमिका से उसकी शादी करवा दी. दरअसल, प्रेमी के आने की भनक लगते ही ग्रामीण प्रेमी युवक को पकड़ने के लिए पहले से ही तैयार बैठे थे. उसके आते ही उसे पकड़कर स्थानीय मंदिर में शादी करा दी.
बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका के परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर इस शादी के लिए राजी किया. इस मामले में गांव के लोगों ने बताया कि समाज के डर से प्रेमी जोड़े चोरी-छिपे मुलाकात करते थे. डर इस बात का था कि कोई देख न ले. किसी ने देख लिया तो बदनामी हो जाएगी. इसी डर से ऐसा ठिकाना तलाशते थे जहां कोई देख न सके लेकिन वो गाने की दो पंक्तियां है न-"हम लाख छुपाएं प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाएगा...." और आखिर में पता चल ही गया.
ये भी पढ़ें- Kaimur में प्यार करने के लिए मिली ये सजा! लड़के के पिता को सारेआम गोलियों से भूना
गौरतलब है कि देवरिया गांव में रविवार की सुबह यहां के शिवनाथ प्रसाद की पुत्री चांदनी कुमारी से मिलने मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला गांव के विजय महतो का पुत्र मुकेश कुमार आया था. मुकेश के आने की जानकारी मिलते ग्रामीण जुट गए. इसके बाद काफी संख्या जुटे महिला-पुरूषों ने दोनों को पकड़कर शादी स्थानीय देवी मंदिर में ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज से करा दी.
वहीं, शादी को लेकर प्रेमी और प्रेमिका पक्ष के लोगों के बीच कुछ देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला लेकिन वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के लोगो को समझा-बुझाकर शादी करने की रजामंदी बनाई. तब जाकर दोनों पक्ष के लोग शादी के लिए तैयार हुए और खुशी से यह शादी संपन्न हुई.
(इनपुट- जय कुमार)