नवादा: नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के डिहरी गांव के बधार में अचानक आग लग गई. जिसमें करीब 200 बीघा खेतों में लगे गेहूं की फसल जल गई. तैयार फसल जलने से पूरे गांव में मातम पसरा है. आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीण सुनील सिंह ने बताया कि गांव के दक्षिण खंडा की तरफ से पहले धुआं उठता दिखाई दिया. तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते पूरे बधार आग की जद में आ गया. जानकारी पाकर ग्रामीण बधार की तरफ दौड़े और बोरिंग चालू कर आग बुझाने में जुट गए. सूचना पाकर अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लग गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाकर अग्निदेव शांत हुए. तबतक डिहरी ग्रामीण सह सरपंच सुबोध सिंह, मनीष कुमार , राकेश सिंह , हरिकांत सिंह , कन्हैया कुमार , रविन्द्र सिंह , राकेश कुमार , रंजय सिंह , नवीन सिंह , नरेंद्र सिंह , नवलेस कुमार , संजीत सिंह , मुकेश कुमार , हरनंदन सिंह , सुनील कुमार , अनिल सिंह , दयालु कुमार , कृष्ण नंदन सिंह , पोषण सिंह , नितेश कुमार , विकास कुमार , राजीव कुमार , चुनचुन सिंह , विक्की कुमार , राजेश कुमार , गुलशन कुमार आदि किसानों के करीब 200 बीघा खेतों में लगा फसल स्वाहा हो गया था.


बता दें कि विगत दस दिनों में प्रखंड के दौला चक, खखरी , शुम्भ डीह , सुभानपुर , डेढ़ गांव , बेलर , हनुमान बीघा आदि गांवों में हुई अगलगी में भी फसल जलने की घटना हो चुकी है. अग्निदेव के कोप से फसल तो राख हो ही रही है किसानों के चेहरे भी झुलस रहे हैं. ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.


इनपुट- यशवंत सिन्हा


ये भी पढ़िए-  Ashok Kumar Yadav Profile Story: भाजपा ने मधुबनी से अशोक कुमार यादव को दिया मौका, 2024 में क्या फिर से खिलेगा कमल?