पटना: छात्राओं ने मनाई इको-फ्रेंडली दीपावली, लोगों से की ये अपील
Advertisement

पटना: छात्राओं ने मनाई इको-फ्रेंडली दीपावली, लोगों से की ये अपील

पटना सिटी में छात्राओं ने इको-फ्रेंडली दीपावली मनाई और लोगों से भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की.

छात्राओं ने लोगों को भी प्रदूषण मुक्त दिपावाली मनाने का संदेश दिया.

पटना: दीपावली (Deepawali) के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच पटना सिटी के चौक स्थित निजी संस्थान की छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया.

इसके साथ ही छात्राओं ने लोगो से भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की. संस्थान की सैकड़ों छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त इको-फ्रेंडली (Eco- Friendly) दीपावली मनाई.

इसके साथ ही छात्राओं ने लोगों को भी प्रदूषण मुक्त दिपावाली मनाने का संदेश दिया. 

छात्राओ ने दीप जलाकर दीपावली मनाई और एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही इस खुशी के मौके पर छात्राओं ने गानों की धुन पर डांस भी किया.

आपको बता दें कि दीपावली पर पटाखे जलाने के कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. साथ ही पटाखे की वजह से कई दुर्घटना के मामले भी सामने आते रहे हैं.