Bihar Politics: कड़कड़ाती सर्दी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. मुख्यमंत्री की चुप्पी और लालू यादव के बयान से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मार सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि खरमास के बाद बिहार में बड़ा खेला देखने को मिलेगा. इन सियासी सवालों के बीच मुख्यमंत्री एक बार फिर से अपनी 'प्रगति यात्रा' पर निकल चुके हैं. 'प्रगति यात्रा' का दूसरा चरण आज (शनिवार, 4 जनवरी) से शुरू हो रहा है. सीएम यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गोपालगंज से करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपालगंज में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री करसघाट पंचायत के महादलित बस्ती में जाएंगे. गोपालगंज को मुख्यमंत्री 139 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें वह 61 योजनाओं का उ‌द्घाटन करेंगे. जिनमें मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शामिल है. इसके अलावा 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में 01 करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक और 01 करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार अब पलटे तो तेजस्वी को CM बनाएगी BJP? पार्टी के पूर्व सांसद ने दिया हिंट


इसके साथ ही कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन होगा. जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का उ‌द्घाटन होगा. सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टोला में अलग- अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन होगा. इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!