Bihar CHO Paper Leak: बिहार में CHO पेपर लीक मामले में 36 लोगों को भेजा गया जेल, आरोपियों में 5 महिलाएं भी शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2542816

Bihar CHO Paper Leak: बिहार में CHO पेपर लीक मामले में 36 लोगों को भेजा गया जेल, आरोपियों में 5 महिलाएं भी शामिल

Bihar CHO Paper Leak Case: इस मामले में पकड़े गए 37 लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. इस पूरे नेटवर्क तक पहुंचने के लिए SIT लगातार छापेमारी कर रही है.

प्रतीकात्मक

Bihar CHO Paper Leak Case: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा का पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की SIT लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस मामले में अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जबकि आर्थिक अपराध इकाई एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पकड़े गए 37 लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने पेपर लीक होने की आशंका पर परीक्षा रद्द कर दी थी. समिति ने सोमवार (02 दिसंबर) को प्रेस रिलीज जारी करके इसकी घोषणा की थी. समिति ने कहा था कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

बता दें कि पटना पुलिस को पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने रविवार (1 दिसंबर) को एक साथ 12 ऑनलाइन केंद्रों पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को परीक्षा के लिए बनाए गए ऑनलाइन सेंटर्स पर गड़बड़ी के कई साक्ष्य के मिले थे. इसी वजह से इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था. पुलिस ने पेपर लीक के संदेह पर दो परीक्षा सेंटरों को सील भी किया था. अब समिति की ओर से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.

ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट से बन गए शिक्षक, गई नौकरी, BPSC में फर्जीवाड़ा फिर आया सामने

वहीं बिहार में एक और पेपर लीक होने पर नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक माफिया सक्रिय हैं, जो हर बड़ी परीक्षा में गड़बड़ी कर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि राज्य में हो रही अधिकतर परीक्षाओं के पेपर लीक के तार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले से जुड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी इन घटनाओं पर खुलकर बोलते क्यों नहीं हैं?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news