Bihar GK Quiz: बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है? जानें 10 सवाल 10 जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2049855

Bihar GK Quiz: बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है? जानें 10 सवाल 10 जवाब

Bihar GK Quiz: दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण बिहार में मानसून के दौरान वर्षा होती है. वर्षा ऋतु जून में होती है और सितम्बर तक रहती है. पूर्वी भाग में मानसूनी हवाओं की शुरूआत 8 जून से और पश्चिमी भाग में 15 जून से होती है. दबाव में इस अंतर के कारण वर्षा लाने वाली हवाएं भारतीय मैदान की ओर बहने लगती हैं. हमने आपके ज्ञान को बढ़ाने और परीक्षण करने के लिए यहां जीके प्रश्न और उत्तर दिए तैयार किए हैं. आप को इन दस सवालों के बारे में जानना चाहिए 

 

बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (File Photo)

Bihar GK Quiz: शेखपुरा जिला भारतीय राज्य बिहार के अड़तीस जिलों में से एक है. इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय शेखपुरा में है. मुंगेर प्रमंडल में शेखपुरा जिला शामिल है. राजो सिंह ने 31 जुलाई 1994 को शेखपुरा को मुंगेर जिले से अलग कर दिया और शेखपुरा को इसका मुख्यालय बनाकर एक अलग जिले की स्थापना की. 2011 में यह बिहार का सबसे कम आबादी वाला जिला था. हमने आपके ज्ञान को बढ़ाने और परीक्षण करने के लिए यहां जीके प्रश्न और उत्तर दिए तैयार किए हैं. आप को इन दस सवालों के बारे में जानना चाहिए और साथ ही उत्तर को भी जान लीजिए. ताकि तैयारी करने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में आसानी हो.

1. बिहार का पहला राष्ट्रीय कौशल संस्थान कहां स्थापित किया जाएगा? 

उत्तर: दरभंगा

2. केंद्र सरकार की ग्राम उजाला योजना की शुरुआत बिहार के किस जिले से की गई? 

उत्तर: आरा

3. बिहार के किस जिले में पहला मेगा फूड पार्क स्थापित किया जाएगा?

उत्तर: मुजफ्फरपुर

4. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में बिहार को कौन से स्थान पर रखा गया है?

उत्तर: 22वां

5. उत्तर भारत की पहली बायो डीजल रिफाइनरी कहां शुरू हुई?

उत्तर: पटना

6. बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?

उत्तर: शेखपुरा

7. बिहार में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?

उत्तर: मुंगेर

8. बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?

उत्तर: गोपालगंज

9. बिहार का सबसे साक्षर जिला कौन सा है?

ये भी पढ़ें:Bihar Government Jobs: बिहार में इतने पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें!

उत्तर: रोहतास

10. बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है?

उत्तर: पूर्णिया

ये भी पढ़ें: Bihar GK Quiz: अंग साम्राज्य की राजधानी क्या थी? जानें 10 सवाल और उसके जवाब

Trending news