Trending Photos
पटना: Bihar ITI Admission 2024: बिहार में आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ने 2024 के सेशन में नामांकन के लिए 7 अप्रैल 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की ओर से किया जाएगा. इसके तहत, राज्यभर में आईटीआई के कुल 32,772 सीटों पर योग्य छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. आयोग ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मई 2024 निर्धारित की है. ऐसे में फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार 8 मई से 11 मई के बीच आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. आइए आवेदन से पहले आवेदन फीस, वर्ग के मुताबिक सीटों की संख्या आदि के बारे में विस्तार से जानकारी आपको बताते हैं.
आवेदन शुल्क का पूरा ब्योरा
नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोर्ड ने हर वर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है.
जनरल वर्ग- 750 रुपये
एसटी वर्ग- 100 रुपये
एसटी वर्ग- 100 रुपये
दिव्यांग वर्ग- 430 रुपये
उम्र सीमा
आवेदन करने के वाले छात्रों की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए. वहीं मैकेनिक मोटर व्हिकिल एंव मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए छात्रों क उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.
एडमिट कार्ड कब होगा जारी?
6 मई तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. वहीं परीक्षा के लिए 28 मई 2024 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा.
-वहां होम पेज पर दिख रहे ITI Admission 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब वहां मांगी जा रही सभी जानकारियों को भरें.
- वहां मांगी जा रही डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अब अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास सुरक्षित रख लें.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के नामांकन पर सियासत तेज, कांग्रेस बोली- वो पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं