Bihar Board 12th Result 2024: कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या और रजनीश ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2170924

Bihar Board 12th Result 2024: कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या और रजनीश ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज यानी 23 मार्च को कक्षा 12वीं यानी इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है.  बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की है. इसी के साथ टॉपर्स के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है.

(फाइल फोटो)

BSEB Bihar Board result 12th Topper List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज यानी 23 मार्च को कक्षा 12वीं यानी इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है.  बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की है. इसी के साथ टॉपर्स के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है. इस बार  87.21 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. इसमें साइंस से 87.7% प्रतिशत रहा है. वहीं, कॉमर्स में 94.88 और आर्ट्स में 86.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम 

इस बार सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक ने 95%  अंक लगाकर पहला स्थान हासिल किया है. जबकि दूसरे स्थान पर भूमि कुमारी, तनुजा कुमारी, और कोमल कुमारी हैं. उन्होंने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. वहीं तीसरे स्थान पर पायल रही हिन्. उन्होंने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने परीक्षाफल जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 12,91,684 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 11,26,439 परीक्षार्थी पास हुए, यानी 87.21 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बताया कि कला संकाय में जहां 86.15 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 94.88 तथा विज्ञान संकाय में 87 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

किशोर ने बताया कि इस वर्ष जहां छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 88 फीसदी से ज्यादा रहा, वहीं छात्रों के पास होने का प्रतिशत 85.69 रहा. किशोर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस साल पास होने का प्रतिशत सबसे अधिक है. पिछले वर्ष 83.73 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए क़दमों का परिणाम है कि पास होने वालों का प्रतिशत बढ़ा है.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news