पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को कक्षा 9-10 के शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए कुल 20,842 शिक्षकों में से 20,354 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. कक्षा 9 से 10 वर्ग के 98.00 प्रतिशत शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में सफलता हासिल की है. शिक्षक अभ्यर्थी अपना बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सक्षमता परीक्षा के कक्षा 9वी और 10वीं में कुल 20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए थे जिसमें अंग्रेजी विषय में 1,128 शिक्षक, हिन्दी विषय मे 1,445 शिक्षक, गणित विषय में 2,982, विज्ञान विषय में 2,786 शिक्षक, संस्कृत विषय में 1,237 शिक्षक, सामाजिक विज्ञान विषय में 5,987 शिक्षक, उर्दू विषय में 600 शिक्षक पास हुए थे. वहीं शारीरिक शिक्षा में 1,332 शिक्षक, बांग्ला विषय में 2 शिक्षक, नृत्य में 21 शिक्षक, अर्थशास्त्र विषय में 443 शिक्षक, ललित कला विषय में 168 शिक्षक, गृह विज्ञान विषय में 69 शिक्षक, लाईब्रेरियन में 1.438 शिक्षक, मैथिली विषय में 126 शिक्षक, संगीत विषय में 1,071 शिक्षक एवं पर्शियन विषय में 07 शिक्षक थे.


आज जारी रिजल्ट में कुल 488 शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए हैं. जिन्हें "विशिष्ट शिक्षक" बनने के लिए कक्षा 9-10 हेतु आयोजित किये जाने वाले आगामी परीक्षाओं में पास होना होगा. बता दें कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए होने वाले कुल पांच परीक्षाओं में से एक परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. इससे पहले बिहार बोर्ड ने शनिवार 30 मार्च को कक्षा 6 से 8 तक के लिए सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. सक्षमता परीक्षा में शामिल कुल 23,873 शिक्षकों में से 22,941 शिक्षक पास हुए थे. इनका पासिंग परसेंटेज 96.10% था.


इनपुट- निषेद


इनपुट- Lok Sabha Election 2024: पवन सिंह का नाम सुनते ही बोले बिहारी बाबू, 'खामोश...'