पटनाः Bihar Health Department Jobs: बिहार में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही बिहार सरकार ने नियुक्तियों का पिटारा युवाओं के लिए खोल दिया है. बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली निकालने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अगले चार महीने के अंदर स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, नर्स, ANM, GNM सहित 45 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभागीय मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जितने भी पद खाली है. उन्हें चार महीने के भीतर भरा जाए. उन्होंने कहा कि मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ-साथ प्रदेश में रोजगार मुहैया कराना बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है. स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, सचिव शशांक शेखर, अमिताभ सिंह, सुहर्ष भगत, धर्मेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.


स्वास्थ्य विभाग में इन रिक्त पदों पर होगी बहाली 


सहायक प्राध्यापक पर 1339 बहाली होगी.
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी पर 3523 बहाली होगी. 
सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी पर 396 बहाली होगी.
ड्रेसर पर 1562 बहाली होगी.
सिस्टर ट्यूटर  पर 362 बहाली होगी.
नर्स पर 6298 बहाली होगी.
ए.एन.एम. पर 15089 बहाली होगी.
फार्मासिस्ट पर 3637 बहाली होगी.
एक्स-रे तकनीशियन पर 803 बहाली होगी.
ओ.टी. असिस्टेन्ट पर 1326 बहाली होगी.
सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) पर 1290 बहाली होगी.
दंत चिकित्सक पर 64 बहाली होगी.
ई.सी.जी. तकनीशियन  पर 163 बहाली होगी.
सी.एच.ओ. (संविदा) पर 4500 बहाली होगी.
लैब टेक्नीशियन  पर 3080 बहाली होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Monsoon: जल्द ही बिहार पहुंचेगा मानसून, पछुआ हवा की वजह से बदला मौसम, कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश