Bihar STET Result 2023 LIVE: बिहार STET का Result जारी, 79% अभ्यर्थी हुए पास, यहां चेक करें अपना स्कोर
Advertisement

Bihar STET Result 2023 LIVE: बिहार STET का Result जारी, 79% अभ्यर्थी हुए पास, यहां चेक करें अपना स्कोर

Bihar BSEB STET Result 2023 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (3 अक्टूबर) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं...

Bihar STET Result 2023 LIVE: बिहार STET का Result जारी, 79% अभ्यर्थी हुए पास, यहां चेक करें अपना स्कोर
LIVE Blog

Bihar BSEB STET Result 2023 kab aayega, bsebstet.com : बिहार एसटीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (3 अक्टूबर) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं...

03 October 2023
15:25 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.
  • इसके बाद आप अपना रोल नंबर और बर्थ डेट डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अपना रिजल्ट चेक कर उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें.
15:16 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: क्वालीफाई नहीं कर पाए लोग निराश ना हों

जो भी लोग क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, बिहार एसटीईटी का एग्जाम अब साल में दो बार कराया जाएगा.

15:14 PM

बीएसईबी एसटीईटी 2023: पेपर 1 विषयवार परिणाम

हिंदी: 88.44 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए

उर्दू: 90.51 प्रतिशत

बांग्ला: 93.83 प्रतिशत

मैथिली: 76.42 प्रतिशत

संस्कृत: 83.12 प्रतिशत

अरबी: 98 प्रतिशत

फ़ारसी: 74.42 प्रतिशत

भोजपुरी: 92 प्रतिशत

अंग्रेजी: 90.91 प्रतिशत

गणित: 88.34 प्रतिशत

विज्ञान: 83.98 प्रतिशत

सामाजिक विज्ञान: 84.32 प्रतिशत

शारीरिक शिक्षा: 66.99 प्रतिशत

संगीत: 46.49 प्रतिशत

ललित कला: 72.08 प्रतिशत

डांस: 72.96 प्रतिशत

15:14 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: अब साल में दो बार होगी परीक्षा

बिहार एसटीईटी का एग्जाम अब साल में दो बार कराया जाएगा. जो भी लोग क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं, अब उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. राज्य में शिक्षक भर्ती की परीक्षा चल रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि कई विषयों के शिक्षक ही नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में एसटीईटी का अच्छा क्रेज है.

15:13 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: रिजल्ट में सिर्फ क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड लिखा

बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट में सिर्फ क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड लिखा हुआ है. अभ्यर्थियों के नंबर भी जारी नहीं किए गए हैं.

15:12 PM

बीएसईबी बिहार एसटीईटी परिणाम 2023: पेपर 1

प्रदर्शित: 2,39,795

पास 1,98,783

उत्तीर्ण प्रतिशत: 82.90 प्रतिशत

15:11 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: रिजल्ट में सिर्फ क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड लिखा

बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट में सिर्फ क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड लिखा हुआ है. अभ्यर्थियों के नंबर भी जारी नहीं किए गए हैं.

15:10 PM

बीएसईबी बिहार एसटीईटी परिणाम 2023

सामान्य: 50 प्रतिशत

बीसी, ईबीसी: 45.5 प्रतिशत

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिलाएं: 40 प्रतिशत

15:02 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: टॉपरों के नाम नहीं

बिहार एसटीईटी रिजल्ट में मेरिट लिस्ट और टॉपरों की सूची जारी नहीं की गई है. राज्य सरकार के आदेशानुसार ऐसा किया गया है.

15:00 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: किस कैटागरी में कितनी कट ऑफ 

  • सामान्य वर्ग : 50 प्रतिशत 
  • पिछड़ा वर्ग : 45.5 प्रतिशत 
  • अति पिछड़ा वर्ग : 42.5 प्रतिशत 
  • एससी एसटी : 40 प्रतिशत 
  • दिव्यांग : 40 प्रतिशत 
  • महिला : 40 प्रतिशत
14:59 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: पहली बार हुई 46 विषयों की एक साथ परीक्षा

यह पहली बार था जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी एक साथ ली. इसमें पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल थे.

14:55 PM

Bihar BSEB STET Result 2023: परीक्षा में 3 लाख 7 हजार अभ्यर्थी हुए सफल

बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.com पर जारी कर दिया. कुल 79 फीसदी उम्मीदवार पास हुए. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा में 3 लाख  7 हजार अभ्यर्थी हुए सफल हुए हैं. 

11:57 AM

Bihar BSEB STET Result 2023: 79 फीसदी अभ्यार्थी हुए पास 

कुल 79 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं. नतीजों की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने तय समयानुसार दोपहर ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.

11:56 AM

Bihar BSEB STET Result 2023: क्या रहेगा कट-ऑफ मार्क्स?

  • सामान्य- 50 फीसदी
  • पिछड़ा वर्ग- 45.5 फीसदी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 42.5 फीसदी
  • एससी, एसटी- 40 फीसदी
  • दिव्यांग- 40 फीसदी
  • महिला- 40 फीसदी
11:55 AM

Bihar BSEB STET Result 2023: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.
  • आज रिजल्ट 2 बजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद आप अपना रोल नंबर और बर्थ डेट डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अपना रिजल्ट चेक कर उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें.
11:51 AM

Bihar BSEB STET Result 2023: 2.30 बजे जारी हो सकता है रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक, आज 2.30 बजे के करीब रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बिहार एसटीईटी परीक्षा परीक्षा चार से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित हुई थी, जिसमें लगभग चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

11:49 AM

Bihar BSEB STET Result 2023: 4 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा का आंसर की 19 सितंबर को जारी किया गया था. इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका 20 सितंबर तक दिया गया था. बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा 2023 04 से 15 सितंबर, 2023 तक प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी.

Trending news