दरभंगा : JDU से इस्तीफा देंगे हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, पार्टी से चल रहे थे नाराज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar521787

दरभंगा : JDU से इस्तीफा देंगे हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, पार्टी से चल रहे थे नाराज

बीते कई महीनों से अमरनाथ गामी पार्टी से नाराज चल रहे थे. कई मौकों पर उन्होंने अपनी नाराजगी सार्वजनिक भी की थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी में अपनी अनदेखी से वह असहज महसूस कर रहे हैं.

जेडीयू का दामन छोड़ेंगे हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी. (फाइल फोटो)

दरभंगा : बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट पर चुनाव बीतते ही हायाघाट विधानसभा के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक अमरनाथ गामी ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है. पार्टी के साथ-साथ वह विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकते हैं. अमरनाथ गामी आज (मंगलवार) शाम तक इस बात की घोषणा कर सकते हैं.

बीते कई महीनों से अमरनाथ गामी पार्टी से नाराज चल रहे थे. कई मौकों पर उन्होंने अपनी नाराजगी सार्वजनिक भी की थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी में अपनी अनदेखी से वह असहज महसूस कर रहे हैं.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ गामी ने पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बाबत पत्र लिखा था. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

अमरनाथ गामी इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, और जीत भी दर्ज की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में वह जेडीयू का दामन थाम लिए थे. जेडीयू की टिकट पर ही वह चुनाव लड़े और विधायक बने. दोनों ही बार उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को मात दिया था.