समस्तीपुर में बाढ़ से ठप हो गई है स्वास्थ्य व्यवस्था, नाव के जरिए जांच केंद्रों तक पहुंच रहे लोग
Advertisement

समस्तीपुर में बाढ़ से ठप हो गई है स्वास्थ्य व्यवस्था, नाव के जरिए जांच केंद्रों तक पहुंच रहे लोग

पानी में डूबा यह खंडहरनुमा भवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जो कई वर्षों से बंद पड़ा है. कागजों पर तो यहां एक एएनएम की पोस्टिंग है लेकिन वह भी सिर्फ पोलियो टीकाकरण के वक्त ही यहां पहुंचती है. 

समस्तीपुर में बाढ़ से ठप हो गई है स्वास्थ्य व्यवस्था, नाव के जरिए जांच केंद्रों तक पहुंच रहे लोग.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर का कल्याणपुर प्रखंड इन दिनों बाढ़ की विभीषिका को झेल रहा है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी से घिरे रहने के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझना पड़ता है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है. 

जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में हर तरह की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सोमनार पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को देखकर आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां लोगों को कैसी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाती होगी. 

पानी में डूबा यह खंडहरनुमा भवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जो कई वर्षों से बंद पड़ा है. कागजों पर तो यहां एक एएनएम की पोस्टिंग है लेकिन वह भी सिर्फ पोलियो टीकाकरण के वक्त ही यहां पहुंचती है. 

बाढ़ प्रभावित इलाकों में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उन्हें किसी तरह नाव के जरिए कई किलोमीटर चलकर कल्याणपुर, दरभंगा या फिर मुजफ्फरपुर जाना पड़ता है. सोमनार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया जा रहा है.