Ayurvedic treatment for kidney stone: आजकल आधुनिक जीवनशैली के कारण कई बीमारियां कम उम्र में ही लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन सब बीमारियों में से एक किडनी भी है. हमारे बॉडी से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ यूरिन में साइट्रेट, विटामिन बी 6, मैग्नीशियम तत्व पाये जाते हैं. ये सभी तत्व किडनी में होने वाले स्टोन की समस्या नहीं होने देते हैं. जब यूरिन में इन तत्वों की कमी हो जाती है तो व्यक्ति को किडनी स्टोन की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. किडनी स्टोन होने पर पेट में किडनी के आस-पास के स्थान पर दर्द होने लगती है इसके साथ ही यूरिन पास करते समय दर्द और जलन होने लगती है. इसके अलावा यूरिन से दुर्गंध और खून भी आने लगती है. लेकिन कुछ घरेलू उपाय है जिससे आप किडनी स्टोन की समस्या को दूर कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल्थी का दाल: कुल्थी के दाल को किडनी स्टोन के लिए रामबाण इलाज माना जाता है. कुल्थी का दाल एक ऐसी औषधि है, जो किटनी स्टोन की समस्या को दूर करती है. इसके अलावा यह यूरिन की मात्रा को भी बढ़ाने का काम भी करती है. इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इसका सेवन प्रतिदिन नहीं करना चाहिए.


अश्वगंधा: अश्वगंधा किडनी स्टोन की समस्या से निजात पाने में मदद करता है. पथरी की समस्या होने पर अश्वगंधा का सेवन करने से पेशाब करते समय मूत्राशय में होने वाली जलन कम किया जा सकता है. अश्वगंधा का सेवन आंवले के रस में अश्वगंधा की जड़ों के रस को मिला कर कर सकते हैं. 


 31 अगस्त के बाद खुल जाएगा इन 4 राशियों का भाग्य, होगी धनवर्षा,खुलेंगे सफलता के द्वार


गिलोय: गिलोय न केवल इम्यूनिटी को बूस्ट करता है बल्कि यह पथरी के इलाज में भी कारगर है. पथरी की समस्या होने पर पेशाब करने पर मूत्राशय में जलन होती है. इससे निजात दिलाने में गिलोय काफी मददगार है. गिलोय का सेवन करने के लिए आंवले का पाउडर, सोंठ, गोखरू के बीज का पाउडर और अश्वगंधा के पाउडर को पानी में घोलकर उबालें और इस घोल का प्रतिदिन सेवन करें.


डिस्क्लेमर- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.