बिहार के डॉक्टरों का कमालः महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1771979

बिहार के डॉक्टरों का कमालः महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर

इस अस्पताल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मार्च 2020 में किया था. डॉक्टरों की घोर कमी व कम संसाधनों के वावजूद अस्पताल सुर्खियां बटोरने लगा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Madhepura News: बिहार के मधेपुरा में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़ी उपलब्धि की है. यहां के डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 15 से 16 किलो का ट्यूमर ऑपरेशन करके निकाला है. ऑपरेशन सफल रहा है. डॉक्टरों के इस कारनामे ने बिहार के हेल्थ सिस्टम पर सवाल उठाने वालों का मुंह बंद करा दिया है. अस्पताल में चिकित्सकों की घोर कमी और कम संसाधनों के वावजूद यह अस्पताल की बड़ी उपलब्धि सामने आई है. लंबे अरसे बाद अस्पताल आप्रेशन के क्षेत्र में बड़ा कार्य हासिल किया है.

 

दरअसल, बिहारीगंज की रहने वाली गरीब परिवार के महिला पेट दर्द को लेकर काफी लंबे समय से परेशान थी. महिला कई जगहों से परेशान होकर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी. यहां डॉक्टरों ने गंभीरतापूर्वक इलाज व सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके महिला के पेट से करीब 15 किलो वजन का ट्यूमर बाहर निकाला. मरीज के परिजन भी काफी खुश हैं. परिजनों की माने तो मधेपुरा का यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल वरदान साबित हुआ है. 

ये भी पढ़ें- गंडक नदी के रौद्ररूप से कई गांवों पर खतरा, सरकार से मदद की गुहार लगा रहे ग्रामीण

बता दें कि मधेपुरा के जेकेटीएमसीएच अस्पताल करीब 850 करोड़ की लागत से 25 एकड़ भूमि में निर्मित है. इस आलीशान अस्पताल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मार्च 2020 में किया था. बिहार के कोसी व सीमांचल के लोगों यह अस्पताल में तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह अस्पताल एक ना एक दिन कोसी सीमांचल वासियों के लिए वरदान साबित होगा. डॉक्टरों की घोर कमी व कम संसाधनों के वावजूद अस्पताल सुर्खियां बटोरने लगा है. आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने जो काम किया है, वह काफी चर्चा में है.​

मधेपुरा के बिहारीगंज अंतर्गत मोहनपुर, वार्ड संख्या 14 निवासी उमाकांत विश्वास की पत्नी को बीते कुछ महीने से पेट में काफी दर्द की शिकायत थी. उन्होंने कई जगहों पर अपना ईलाज करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. जिसके बाद वो मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. यहां उन्होंने महिला चिकित्सक को अपनी परेशानी बताई. चिकित्सकों ने जब जांच की तो पेट में बड़े साईज का मांस का एक गोला होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद महिला को एडमिट कर लिया गया और आज चिकित्सकों की टीम ने उनका ऑपरेशन किया. मरीज के पेट से 15 से 16 किलोग्राम का ओवेरियन सिस्ट सफलतापूर्वक निकाल कर बाहर किया गया. 

ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल में प्रसव के 3 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

अस्पताल के डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि यह हमारे अस्पताल के लिए काफी गर्व की बात है. महिला के पेट से 15 किलोग्राम का ट्यूमर सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर स्त्री रोग विशेषज्ञों के द्वारा निकाल दिया गया है. मरीज के परिजन भी काफी खुश है. अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर मालती कुमारी ने बताया कि अब कोसी और सीमांचल के किसी भी मरीज को बाहर इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. हमारे यहां सभी तरह की इलाज संभव है. अब हमारे यहां छोटे-बड़े ऑपरेशन का भी पुख्ता इंतजाम है, जिसका उदाहरण यह गरीब परिवार के महिला मरीज है. जिसके पेट से 16 किलोग्राम का ट्यूमर स्त्री रोग विशेषज्ञों के टीम द्वारा सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर निकल दिया गया है.

Trending news