पटना: IGIMS में छेड़खानी के बाद धरना पर बैठे जूनियर छात्र-छात्राएं, इमरजेंसी को कराया बंद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar514794

पटना: IGIMS में छेड़खानी के बाद धरना पर बैठे जूनियर छात्र-छात्राएं, इमरजेंसी को कराया बंद

बिहार के पटना में आईजीआईएमएस की जूनियर छात्राओं के साथ छेड़खानी के बाद सभी जूनियर छात्र-छात्रा परिसर में धरना पर बैठ गए हैं. सभी छात्र-छात्राएं प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं. 

डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने कहा कि पुलिस को लिखित में कोई जानकारी नहीं मिली है.

पटना: बिहार के पटना में आईजीआईएमएस की जूनियर छात्राओं के साथ छेड़खानी के बाद सभी जूनियर छात्र-छात्रा परिसर में धरना पर बैठ गए हैं. सभी छात्र-छात्राएं प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं. 

छात्र-छात्राओं ने इमरजेंसी को भी बंद कर दिया और मांगें पूरी नहीं हने पर अनिश्चितकाली हड़ताल पर जाने की धमकी दी. डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस आईजीआईएमएस में पहुंच चुकी है. 

डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने कहा कि पुलिस को लिखित में कोई जानकारी नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जा सकती है. राजा बाजाप इलाके में सड़क पर जाम लग गया है. 

बहरहाल, इमरजेंसी ठप होने से कई मरीजों को परेशानी हो रही है. कई मरीजों का इमरजेंसी सेवा ठप होने की वजह से इलाज में परेशानी आ रही है.