बिहार: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ढाई लाख रुपए
Advertisement

बिहार: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ढाई लाख रुपए

ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर, विकेटकीपर और बल्लेबाज भी हैं. पटना जिला के कंकड़बाग के रहने वाले ईशान किशन ने कोरोना वायरस की वजह से जारी किए गए लॉकडाउन में अपनी ओर से सहायता की है.

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने सीएम राहत कोष में दिए ढाई लाख रुपए. (फाइल फोटो)

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन आगे आए हैं. भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई लाख की राशि प्रदान की है. 

ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर, विकेटकीपर और बल्लेबाज भी हैं. पटना जिला के कंकड़बाग के रहने वाले ईशान किशन ने कोरोना वायरस की वजह से जारी किए गए लॉकडाउन में अपनी ओर से सहायता की है.

ईशान किशन ने इसके साथ ही बिहारवासियों से अपील भी किया कि लॉकडाउन की अवधि में घरों से बाहर नहीं निकलें. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आपलोगों से अपील है कि लॉकडाउन के दौरान बाहर न जा कर सरकार की और सबकी मदद करें.

यही नहीं उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों सभी के किए जा रहे कामों के प्रति आभार प्रकट किया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर में बिहार के रहने वाले ईशान किशन ऐसे पहले हैं जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सरकारी कोष में राशि जमा की है.