Bihar News: Shahnawaz Hussain ने कहा कि NDA सरकार की प्राथमिकता रोजगार और स्वरोजगार बढ़ाने की है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर है, अब उसे टेकऑफ कराने की जरूरत
Trending Photos
Patna: बिहार में उद्योग विभाग का पदभार ग्रहण करते हुए, विभाग के नए मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर है, अब उसे टेकऑफ कराने की जरूरत है. उद्योग मंत्रालय का बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए काम करेंगे.
Shahnawaz Hussain ने कहा कि राजग सरकार की प्राथमिकता रोजगार और स्वरोजगार बढ़ाने की है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर है, अब उसे टेकऑफ कराने की जरूरत है, बिहार बहुत बड़ा राज्य है और यहां रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ाना सरकार की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़े- बिहार: मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण साधने की हुई कोशिश! जानिए कैसे
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सराकर इस वादे को भी पूरा करेगी. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं है. उन्होंने Nitish Kumar की तारीफ करते हुए कहा कि वे अनुभवी नेता हैं और बिहार को उसका लाभ मिलेगा. इससे पहले कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें भाजपा के विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन को भी मंत्री बनाया गया था.
(इनपुट-आईएएनएस)