गढ़वा बस हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने, ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था बस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar544811

गढ़वा बस हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने, ड्राइवर की जगह खलासी चला रहा था बस

पुलिस की एक टीम ने पेड़ में फंसी बस में से लोगों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला. कुल 39 घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर है. वहीं, इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

ल 39 घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर है. (फोटो साभार: ANI)

गढवा: झारखंड के गढवा जिले में मंगलवार को एक बस खाई में गिर गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 39 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यात्रियों के अनुसार, बस चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर नवादी घाटी में गिर गई. बस में लगभग 50 यात्री थे.

पुलिस की एक टीम ने पेड़ में फंसी बस में से लोगों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला. कुल 39 घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर है. वहीं, इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

छत्तीसगढ़ पुलिस के घायल जवान रविंद्र राय ने खुलासा किया कि बस असल में ड्राइवर नहीं बल्कि खलासी चला रहा था. ड्राइवर नींद में था और बस में सो गया था. वहीं, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी अस्पताल पहुंचे और बस दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की. 

वहीं, घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बस घाटी से नीचे गिर गई थी, जिसके बाद बस घाटी के बीच ही टंग गई. हालांकि बस के घाटी के बीचों-बीच टंगने से कई लोगों की जान बच गई, लेकिन इस दौरान यात्री काफी घबराए हुए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और लोगों को बस से बाहर निकाला गया.