जमुई के लाल ने घुड़सवारी में अपना जलवा दिखाया है. 24 से 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर में होने वाले इंड्यूरेंस गेम के लिए जमुई के जांबाज आनंद राज का चयन हुआ है.
उन्होंने बीते 22 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर में हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता में आनंद राज ने 40 किलोमीटर के रैश में यह मुकाम हासिल किया है. इसमें 60 लड़के लड़कियों ने भाग लिया था, जिसमें जूनियर हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता में आनंद ने यह मुकाम हासिल की है.
आनंद राज का चयन नेशनल इंडोरेंस गेम 2025 के लिए हुआ है. जो कि 24 से 25 जनवरी को कई राज्य के हॉर्स राइडर शामिल होंगे. जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व आनंद राज करेंगे.
आनंद राज ने बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई जमुई से हुई है, उनके पिता गुड्डू यादव समाज सेवी हैं और माता जिले के चेयरमैन हैं. वह पिछले दो सालों से आनंद टोरियन वर्ल्ड स्कूल रांची से पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं. जहां से इसकी ट्रेनिंग ली है.
उन्होंने कहा कि कोच साहिल सर हैं जिनके द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही थी. आनंद का कहना है कि हम पढ़ाई लिखाई के साथ इस गेम में भी मेहनत कर रहे हैं और जरूर देश और राज्य के लिए गोल्ड और सिल्वर जीतने का काम करेंगे.
आनंद का कहना है कि इस खेल में थोड़ा रिस्क जरूर है, लेकिन पहली बार जब इस खेल में खेलने जा रहे थे तो अपनी मां को इसके बारे में बताया तब मां ने थोड़ा विरोध किया था. उसके बाद मैंने मां को समझाया और अपना खेल जारी रखा. अब चयन होने के बाद घरवाले सभी खुश हैं. अगल-बगल के लोग भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़