PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी ने बिहार की धरती जमुई से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी की रैली में बिहार एनडीए ने अपनी एकता, एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन किया. पीएम के साथ मंच पर एनडीए में शामिल सभी दलों के नेता मौजूद थे. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद लोजपा (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार भी पहली बार एक मंच पर नजर आए.
Trending Photos
PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी ने बिहार की धरती जमुई से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी की रैली में बिहार एनडीए ने अपनी एकता, एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन किया. पीएम के साथ मंच पर एनडीए में शामिल सभी दलों के नेता मौजूद थे. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार भी पहली बार एक मंच पर नजर आए. मंच पर रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचते ही सभी साथियों से एक-एक करके बातचीत की. जमुई के सांसद और चिराग पासवान ने जमुई की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. चिराग ने कहा कि आज भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगर किसी ने बनाया है तो पीएम मोदी ने बनाया है. भारत अब दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है तो इसका भी श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है.
पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की. उन्होंने सबसे पहले बाबा दनेश्वर नाथ को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि बाबा दनेश्वर नाथ के इ पवित्र भूमि के नमन करिहे. भगवान महावीर के इ ज्ञान भूमि पर अपने सबके अभिनंदन करिहे. मैं आपको सवाल पूछना चाहता हूं, ये चुनाव सभा है या विजय सभा है. आपने आज कमाल करके रख दिया. आज जमुई की इस खूबसूरत धरती पर उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. जमुई नवादा, मुंगेर, बांका के साथ साथ बिहार की सारी 40 सीटें एनडीए के खाते में देने का आप बिहारवासियों के निर्णय को नमन करता हूं. पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार.
रामविलास पासवान को याद किया
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है. अपनापन दिया है. आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. 19 अप्रैल को आप एनडीए को जो समर्थन देंगे, आप भाई अरुण भारती जी को जो एक एक वोट देंगे, वो रामविलास जी के संकल्पों को मजबूती देगा.
पीएम ने की CM नीतीश कुमार की तारीफ
सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव रखने में बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामथ्र्य के साथ न्याय नहीं हो पाया. बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े कलकल से बाहर निकालकर लाया है. हमारे नीतीश बाबू की इसमें बड़ी भूमिका रही है. अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे. इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक है. यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने का चुनाव है. यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का चुनाव है. आज एक ओर कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था, दूसरी ओर भाजपा और एनडीए का एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण. खुशहाल बिहार का निर्माण
जमुई की धरती से पाकिस्तान पर निशाना
प्रधानमंत्री ने पहले की सरकार के कामकाज और अपनी सरकार के कामकाज की तुलना करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 10 साल पहले भारत के बारे में दुनिया की क्या राय होती थी. छोटे छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे, तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. मोदी ने कहा, ऐसे नहीं चलेगा. भारत वहीं महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है. भारत वहीं चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है. दुनिया देख रही है कि केवल 10 साल में भारत की साख और भारत की हैसियत आज कैसे बढ़ी है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. चंद्रमा के जिस कोने पर कोई नहीं पहुंचा था, वहां हमारा चंद्रयान हमारा तिरंगा पहुंच गया है. भारत जब जी 20 की मीटिंग करता है तो उसकी चर्चा भी पूरे विश्व में होती है. यह किसने किया.
लोगों को जंगलराज की याद दिलाई
आज देश कैसे बदल रहा है, बिहार खुद इसका साक्षी है. बिहार कैसे बदल रहा है, इसका उदाहरण जमुई में भी देख सकते हैं. राजद और कांग्रेस के काले दौर में जमुई की कैसी पहचान बनी थी. जमुई राजद के जंगलराज का भुक्तभोगी है. इसकी पहचान नक्सलवाद से होती थी. सरकार की योजनाएं यहां पहुंचती ही नहीं थी. नक्सली यहां सड़के ही नहीं बनने देते थे. इसका नुकसान यहां के गरीब मजदूर और किसानों को होता था. आज वही जमुई विकास के हाइवे पर तेज रफ्तार से चल रहा है. नक्सलवाद दम तोड़ चुका है. जो लोग नक्सलवाद के रास्ते पर भटक गए थे, उन्हें हमारी सरकार ने मुख्य धारा से जोड़ा है. उनके परिवारों को पूरा सहयोग दिया है. अब इस इलाके से एक्सप्रेसवे निकलेगा. मेडिकल कॉलेज भी खुल गया है. इस इलाके में इतनी प्राकृतिक सुंदरता है कि देवघर और गयाजी आने वाले लोग जमुई भी आकर जाएं. पूरे बिहार में रोड के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इन सारे प्रयासों से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बन रहे हैं.
नौकरी के बदले जमीन घोटाले का जिक्र
पीएम मोदी ने इस दौरान पीएम मोदी ने लालू यादव के नौकरी के बदले जमीन घोटाले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपको एक बार और कभी भी भूलनी नहीं है. याद रखिए, रेलवे में धरती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते. रेल मंत्री हमारे नीतीश बाबू भी थे. आज तक कोई शिकायत नीतीश बाबू के खिलाफ शिकायत नहीं आई. और इन लोगों ने गरीबों की जमीन छीन ली. घमंडिया गठबंधन की सरकारों के समय खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं पर आज पूरे बिहार ही नहीं देश भर के लोग वंदेभारत ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. जमुई की पुराने रेलवे स्टेशन की जो हालत की हालत को आप जानते ही हैं. अब यहां भी आधुनिकीकरण हो रहा है.
जनता को 10 साल के काम गिनाए
पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी 10 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा दिया. पीएम ने कहा कि यह मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है. हर गरीब के सपने का महत्व मोद पूरी तरह जानता है. बिहार के मेरे नौजवान, माता बहनें, हर बुजुर्ग मेरे शब्द लिखकर रखिए, आपका सपना ही मेरा संकल्प है. केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. केंद्र के प्रयास से यहां बिहार में गरीबों को 37 लाख पक्के घर मिले हैं. आज बिहार के गरीब 9 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है. यह मोदी की गारंटी है कि यह अगले 5 साल मिलता रहेगा. बिहार में 84 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड भी बने हैं. जब नीयत सही तो नतीजे सही. भाजपा सरकार इंसानों की सेवा तो कर ही रही है, हमने पशुधन की भी उतनी ही रक्षा करने का तय किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को खुरपका बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया है. कोविड के समय का टीका तो आपको याद होगा, हम पशुओं को भी टीका लगा रहे हैं. पहले गरीबों का पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था, अब वो सीधे आपके खाते में पहुंच रहा है. आज किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. आप मुझे बताइए, यह घमंडिया गठबंधन वालों की सरकार होती तो आपके पैसे सीधे खातों में भेजने की व्यवस्था होती क्या. राजद और कांग्रेस आपके हक के सारे पैसे भी लुूट लेते और आपसे साइन भी करवा लेते. आज देश के सारे भ्रष्टाचारी जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, वो सब मिलकर मोदी का भय दिखा रहे हैं.
विपक्षी गठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. आप मुझे बताइए, भ्रष्टाचार हटना चाहिए कि नहीं हटना चाहिए. जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा कि नहीं पड़ेगा. ये कौन लोग हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी बड़ी लड़ाई का विरोध कर रहे हैं. एक तरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग लगाने की बात करती है, दूसरी तरफ अपहरण उद्योग चलाने वाले लोग रहे हैं. हम सोलर पैनल और एलईडी की बात करते हैं तो वो लालटेन युग की बात करते हैं. हम बिहार में हाइवे और एक्स्प्रेसवे बना रहे हैं तो वे गरीबों का हक हड़प रहे हैं. राजद के लोग गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते हैं. हम महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देते हैं. जबकि राजद के राज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था.