पटना: नतीजों से पहले JDU ने किया जीत का दावा, कहा- बिखरा विपक्ष आपस में लड़ रहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar588350

पटना: नतीजों से पहले JDU ने किया जीत का दावा, कहा- बिखरा विपक्ष आपस में लड़ रहा

राजीव रंजन ने कहा है कि एनडीए (NDA)  दोबारा 5 सीटों पर तो जीत दर्ज करेगी. साथ ही कांग्रेस से किशनगंज सीट छीनते हुए, उस पर भी जीत का परचम लहराएगी.

 

 

राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में उपचुनाव के नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर होगा. लेकिन इससे पहले राजनीतिक दलों की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

सभी राजनीतिक दल अपने- अपने जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच जेडीयू (JDU) प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी जीत का दावा किया है.

राजीव रंजन ने कहा है कि एनडीए (NDA)  दोबारा 5 सीटों पर तो जीत दर्ज करेगी. साथ ही कांग्रेस से किशनगंज सीट छीनते हुए, उस पर भी जीत का परचम लहराएगी.

उन्होंने कहा कि किशनगंज से अच्छी रिपोर्ट मिली है. जेडीयू नेता ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ और आपस में ही लड़ रहा है.

राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष अब कोई मुद्दा तक नहीं खड़ा कर पा रहा है. आपको बता दें कि बिहार में 21 अक्टूबर को पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे.