झारखंड विधानसभा चुनाव: नक्सलियों ने किए 4 धमाके, वोटिंग बाधित करने का था मकसद
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव: नक्सलियों ने किए 4 धमाके, वोटिंग बाधित करने का था मकसद

वोटिंग को बाधित करने के मंसूबे से ये विस्फोट किए गए हैं. रात में दो विस्फोट किए गए. सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले दो विस्पोट किए गए.

नक्सलियों ने की वोटिंग बाधित करने की कोशिश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) के पहले चरण के लिए 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान को बाधित करने के लिए नक्सलियों ने बिशुनपुर के घाघरा जंगल में विस्फोट किए हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने चार विस्फोट किए हैं. इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

वोटिंग को बाधित करने के मंसूबे से ये विस्फोट किए गए हैं. रात में दो विस्फोट किए गए. सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले दो विस्पोट किए गए.

इससे पहले नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर बिशुनपुर में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है. नक्सली भय बनाने के लिए यह विस्फोट किए हैं. सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. उनका कहना है कि हम किसी भी स्थिति में नक्सलियों से निपटने के लिए तैयार हैं.

गुमला जिले के 68 गुमला और 69 बिशुनपुर विधानसभा में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. गुमला विधानसभा क्षेत्र में 313 मतदान केंद्र, 53 क्लस्टर, 64 सेक्टर, 68 शैडो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों में 25 सामान्य, 141 संवेदनशील तथा 147 अति संवेदनशील हैं. बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 349 मतदान केंद्र, 47 क्लस्टर, 56 सेक्टर, 29 शैडो मतदान केंद्र हैं. मतदान केंद्रों में 53 सामान्य, 151 संवेदनशील तथा 145 अति संवेदनशील हैं.