Jharkhand Samachar: झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय एक नाबालिग के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने को लेकर एक व्यक्ति बुधवार को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है.
Trending Photos
Godda: झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय एक नाबालिग के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने को लेकर बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है.
घटना कि जानकारी देते हुए गोड्डा के पुलिस अधीक्षक (SP) वाईएस रमेश ने बताया कि 'नाबालिग द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी (FIR) के अनुसार उसके साथ तीन युवकों ने सात मार्च को एक धार्मिक जलसे के दौरान सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) किया जिनमें से फारुख शाह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है'.
ये भी पढे़ंः प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तो लड़की ने की फंसाने की प्लानिंग, अपनी ही बहन की कर दी हत्या
रमेश के अनुसार पोड़ैयाहाट मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक गांव में यह वारदात हुई. जानकारी देते हुए रमेश ने बताया कि 'एक आरोपी फारुख शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य आरोपी असलम शाह और अब्दुल्ला सलीम अभी भी फरार हैं.'
ये भी पढे़ंः Munger में खूंखार चोर गिरोह का पर्दाफाश, आभूषण-नगद के साथ 9 गिरफ्तार
रमेश ने कहा, 'पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक को जांच कर तुरंत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है'. उन्होंने बताया कि 'पीड़िता की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा'.
(इनपुट- भाषा)