झारखंड: बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए सरकार ने किया 'दादा-दादी पार्क' का निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar440777

झारखंड: बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए सरकार ने किया 'दादा-दादी पार्क' का निर्माण

रघुवर सरकार ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए धनबाद में दादा-दादी पार्क का निर्माण करवाया है. 

झारखंड: बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए सरकार ने किया 'दादा-दादी पार्क' का निर्माण

रघुवर सरकार के प्रयास से धनबाद तरक्की की राह पर है. बुजुर्गों को सम्मान देने के लिेए दादा दादी पार्क बनवाया गया है. झारखंड में इस तरह का ये पहला पार्क है.

रघुवर सरकार ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए धनबाद में दादा-दादी पार्क का निर्माण करवाया है. इसका मकसद गर्मी से लोगों को राहत देना भी है. इस तरह के पार्क 27 नगर निकायों में बनाने की योजना है.

धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में बने इस पार्क में बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक आते हैं और घंटों अपना वक्त गुजारते हैं. दादा दादी पार्क में झूले के साथ साथ मनोरंजन के कई इंतजाम किए गए हैं.

पार्क बनने से लोग भी काफी उत्साहित हैं और रघुवर सरकार के फैसले की सराहना कर रहे हैं. पार्क में बुजुर्ग और बच्चे एक साथ होंगे तो दोनो का अकेलापन दूर होगा और उन्हे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. 

रघुवर सरकार का ये फैसला सराहनीय है और इससे बुजुर्गों का अकेलापन दूर होगा...साथ ही बच्चे भी शुद्ध वातावरण में घंटों समय व्यतीत कर सकेंगे.

(Exclusive Feature)