कोरोना की लंबी लड़ाई के बाद अब जगन्नाथ रथ यात्रा और श्रावणी मेले के आयोजन को मिली अनुमति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1228199

कोरोना की लंबी लड़ाई के बाद अब जगन्नाथ रथ यात्रा और श्रावणी मेले के आयोजन को मिली अनुमति

राज्य सरकार ने 27 महीने बाद कोरोनावायरस से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों की सोमवार को सशर्त अनुमति दे दी है.

(फाइल फोटो)

रांची : राज्य सरकार ने 27 महीने बाद कोरोनावायरस से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों की सोमवार को सशर्त अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और मेले के साथ श्रावणी मेले के आयोजन को भी हरी झंडी मिल गई है. 

राजधानी रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर से 1 जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. कोई 100 साल का इतिहास लिए जगन्नाथपुर मंदिर में रंग रोगन का काम चल रहा है और मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. जगन्नाथपुर का यह मंदिर अमूमन सफेद रंग का हुआ करता था लेकिन इस बार मंदिर सफेद और जामुनी रंग में रंगा है और इसकी खूबसूरती अपने आप में देखते ही बन रही है. 

ये भी पढ़ें- JAC Board 2022 Result: झारखंड बोर्ड के द्वारा जारी 10 वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा

भक्तों ने सरकार के फैसले का किया समर्थन  
राज्य सरकार ने सोमवार को कोरोनावायरस की वजह से मार्च 2020 में लगे मेला जुलूस प्रदर्शनी पर लगा प्रतिबंध हटा लिया. इससे जगन्नाथ रथ मेला और श्रावणी मेला राजनीतिक और धार्मिक जुलूस का आयोजन हो सकेगा. अब यहां पूर्व की तरह मेले में दुकानें खोली जा सकेंगी. इस वजह से स्थानीय लोग और भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 

दुकानदारों में भी उत्साह 
मेले में अपनी छोटी सी दुकान लगाने वाले का कहना है कि बीते 2 साल से मेला नहीं लगने की वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था लेकिन अब जब मेले की इजाजत मिल गई है तो यकीनन कारोबार बेहतर होगा. वहीं इसको लेकर स्थानीय लोग भी मेले के शुरू होने के आदेश से बेहद खुश हैं. मंदिर में मौजूद छात्राओं का कहना है कि बचपन से लेकर अभी तक वह मेले में मस्ती करते थे लेकिन बीते 2 साल से इस पर पाबंदी लगी थी लेकिन इस बार फिर पाबंदी हटाए जाने के बाद बेसब्री से रथ यात्रा और मेले का इंतजार कर रही हैं. 

Trending news