जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने बाघ को चहलकदमी करते देखा है. साल के दूसरे दिन पर्यटकों को जब बाघ दिखा तो काफी उत्साहित नजर आए.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र 06 पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान बाघ का दीदार किया है. बेतिया से गए पर्यटक सुमन सिह,वीणा सिंह, रीमा सिंह, मान्या सिंह अक्षिता सिंह, विराज सिंह ने बाघ को सामने से देखा है.
वहीं उत्तर प्रदेश से अपने परिवार के साथ आए पर्यटक मुकुल सिंह को तेंदुए का दीदार हुआ है. जो शिकार करने के लिए घात लगाए बैठा था.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस समय टाइगर रिजर्व में बाघ की संख्या 55 हो गई है आने वाले पर्यटकों को बाघ और तेंदुए का दीदार हो रहा है.
जानवरों को सामने से देखने के बाद पर्यटकों में ख़ुशी की लहर है. वन विभाग के अधिकारीयों में भी ख़ुशी की लहर है. आने वाले पर्यटक बाघ तेंदुआ भालू का लगातार दीदार कर रहे हैं.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
ट्रेन्डिंग फोटोज़