Crime: रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद, 9 दिनों में दो व्यवसायियों की हुई हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1212096

Crime: रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद, 9 दिनों में दो व्यवसायियों की हुई हत्या

राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं . हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है.  पुलिस का खौफ अपराधियों के मन में बिल्कुल भी नहीं है.

(फाइल फोटो)

Ranchi: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं . हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है.  पुलिस का खौफ अपराधियों के मन में बिल्कुल भी नहीं है. पिछले 9 दिनों में राजधानी में दिनदहाड़े दो व्यवसायी की हत्या के मामले सामने आए हैं. 

48 घंटों में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
मंगलवार 7 जून जहां डेली मार्केट थाना क्षेत्र के ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर जेवर व्यवसायी राजेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के 1 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की है. ऐसे में हत्या के विरोध में सोना-चांदी व्यवसायियों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है. साथ ही समिति ने मांग ने अगले 48 घंटों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसको लेकर बुधवार शाम समिति की बैठक भी की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं,  राजेश पाल के घर पर मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही मंगलवार को अपराधियों के रिवाल्वर के बट से घायल राजेश पाल के मामा ने बताया कि किसी से उन लोगों की दुश्मनी नहीं थी. लगातार अपराधियों के द्वारा हमला किया गया और उनके भांजे की हत्या कर दी गई. परिजनों की मांग है कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. परिजनों का कहना है कि राकेश पाल अपने घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे और उनका महज चार साल का एक बेटा है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं  कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और रांची में इस प्रकार की अपराधिक घटनाएं ना हो यह सुनिश्चित किया जाए. 

जांच जारी
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उनका कहना है कि अपराधियों की तलाश जारी है और जगह जगह उसके लिए छापेमारी की जा रही है. 

ये भी पढ़िये: Encroachment: जिला प्रशासन ने चलाया अभियान, जेसीबी से हटाया गया अतिक्रमण

Trending news