Fraud: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ ठगी, सोने की चेन, अंगूठी लूटकर अपराधी फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1215659

Fraud: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ ठगी, सोने की चेन, अंगूठी लूटकर अपराधी फरार

Fraud: हरिद्वार से अक्सर लूट पाट की घटनाएं सामने आती रहती है. कुछ इसी तरह से लगातार हो रही लूट की वारदात के कारण लोग काफी परेशान है. लूट पाट का चलने वाला खेल गिरिडीह में शुरू कर दिया है.

(फाइल फोटो)

Giridih: Fraud: हरिद्वार से अक्सर लूट पाट की घटनाएं सामने आती रहती है. कुछ इसी तरह से लगातार हो रही लूट की वारदात के कारण लोग काफी परेशान है. लूट पाट का चलने वाला खेल गिरिडीह में शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह दे अपराधी कई महिलाओं को अपना निशाना बना चुके है और उनके पास मौजूद सोने चांदी की चीजों को लूट चुके है.  

इस बार गिरोह के सदस्यों ने एक वार्ड पार्षद की मां को ठगी का शिकार बनाया है. दरअसल पूरा मामला यह है कि वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद सुमित कुमार की मां सुमित्रा देवी सुबह मॉर्निंग वॉल्क करने के लिए बजरंग चौक स्थित अपने घर से मकतपुर की ओर निकली थी. इसी दौरान मकतपुर चौक में ही पूर्व से घात लगाकर बैठे दो युवकों ने महिला को पहले अपनी बातों में उलझा दिया और फिर अचानक सोने की चेन और अंगूठी लेकर भाग निकला.

अपराधियो ने कैसे की ठगी 
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड पार्षद सुमित कुमार की मां सुमित्रा देवी हर दिन की तरह आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी. जैसे ही वे मकतपुर मेन रोड से आगे बढी इसी बीच दो युवक उनके पास पहुंचे और पूछा कि माता जी नाक-कान वाला डॉक्टर कहां बैठता है. इस पर सुमित्रा देवी ने कहा कि वे नहीं जानती कहां बैठता है. इसके बाद दोनों युवकों ने अपना खेल शुरू कर दिया और सुमित्रा देवी से कहा कि माता जी एक बात पूछे किसी से बताना नहीं. आपके पति की मौत ढाई साल पहले हुई थी और आपके घर में दो बेटा एक बेटी है. इस पर महिला ने कहा कि हां. 
महिला के हां कहते ही दोनों युवकों ने कहा कि आपके बड़े बेटे के ऊपर बड़ी आफत आने वाली है. आगे गिरोह के लोगों ने कहा कि हम हरिद्वार से आए हैं. दुकान से कपूर मंगवाया और सब कुछ ठीक करने की बात कही. जिसके बाद वह महिला कपूर लेकर आती है. जिससे वह दोनों युवकों की बातों में आ जाती है. दोनों युवकों ने सोने  की सभी चीजों को उतारने को कहा और महिला ने उसे उतार कर रख दिया. इसके बाद युवकों ने उसे अपनी हथेली में बजरंग बली को देखने कहा. जैसे ही महिला ने अपनी हथेली को देखना शुरू किया उतने में दोनों चोर फरार हो गए.

पुलिस को दी गई मामले की जानकारी
महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़िये: Raid in Mandal jail: डीएम-एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में हुई छापेमारी, मोबाइल,चाकू बरामद

Trending news