गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, इस बात को लेकर रेलवे अधिकारी पर भड़के कांग्रेस विधायक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1148191

गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, इस बात को लेकर रेलवे अधिकारी पर भड़के कांग्रेस विधायक

गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना किया.गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, गोड्डा से भाज

 (फाइल फोटो)

Ranchi: गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना किया.गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित कुमार मंडल, विधायक प्रदीप यादव, विधायक दीपिका पांडे भी उपस्थित थे और सभी ने गोड्डा में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर दुबे और गोड्डा के भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल ने मंच से दूरी बनाए रखी.दुबे ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पर मंच को हाईजैक करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं जब सरैयाहाट हॉल्ट खुलने के बाद महानगरों से गोड्डा का सीधा संपर्क हो जाएगा. पिछले साल उद्घाटन के दौरान सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव आपस में लड़ गए थे. जिस वजह से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई थी. पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए गोड्डा स्टेशन पर 200 आरपीएफ जवानों के अलावा जिला पुलिस बल, आईआरबी की तैनाती की गई थी. स्टेशन पर बेरिकेडिंग की गई थी ताकि मुख्य अतिथि अलग रास्ते से जाएं और कार्यकर्ताओं को अलग रास्ते से भेजा जाए. दूसरी ओर कांग्रेस में शामिल हुए झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने सांसद दुबे पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया.

कार्यक्रम की शुरुआत में रेलवे द्वारा मंच पर सभी को भाषण देने के लिए बुलाया गया. संबोधन के समय जब रेलवे ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष को भाषण देने के लिए बुलाया, तो कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव गुस्सा हो गए. उन्होंने रेलवे अधिकारी को फटकार लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का जिलाध्यक्ष मंच पर अथिति हो सकता है, तो कांग्रेस का क्यों नही, जेएमएम का क्यों नहीं. जिस पर कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को भाषण के लिए बुलाया. जिस के बाद ही विवाद थमा.

 

Trending news