IND vs WI: टी20 मैच से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, वनडे सीरीज का हीरो हुआ चोट की वजह से बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1098535

IND vs WI: टी20 मैच से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, वनडे सीरीज का हीरो हुआ चोट की वजह से बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण  टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वॉशिंगटन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण  टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वॉशिंगटन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उनक स्थान पर चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल किया है. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

काफी समय से वापसी की कर रहे थे कोशिश

वॉशिंगटन सुंदर इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी चोट की वजह से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए वापसी की. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो कोविड पॉजिटिव हो गए थे. इस वजह से सीरीज में नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद उनकी जगह पर जयंत को शामिल किया गया था. 

राहुल और अक्षर भी हैं टीम से बाहर

सुंदर से पहले अक्षर पटेल भी टी20 सीरीज से बाहर चुके हैं. वॉशिंगटन अब अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जाएंगे. इसके अलावा राहुल भी इस सीरीज से बाहर हैं. 

भारतीय टी20 टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज की टीम: 
कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन काट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

 

Trending news