Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में सभी 14 सीटों पर NDA और INDIA से किसको मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2239323

Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में सभी 14 सीटों पर NDA और INDIA से किसको मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 12 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट पर सफलता मिली थी. 

लोकसभा चुनाव 2024

Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के महासमर की शुरुआत 13 मई से होने जा रही है. प्रदेश में लोकसभा की कुल 14 सीटों पर इस बार चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण यानी 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 13 मई को जिन चार सीटों पर मतदान होना है, उनमें सिंहभूमि, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट शामिल हैं. दूसरे चरण में 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि तीसरे चरण में 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. इसी तरह चौथे चरण में 1 जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चारों सीटों में मतदान के लिए कुल 7,595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 639 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि 6,956 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 

देखिए किस सीट पर किसका होगा मुकाबला

 

 

क्रमांक लोकसभा सीट NDA INDI Alliance
1 राजमहल ताला मरांडी (बीजेपी) विजय हांसदा (जेएमएम)
2 दुमका सुनील सोरेन (बीजेपी) नलिन सोरेन (जेएमएम)
3 गोड्डा निशिकांत दुबे (बीजेपी) प्रदीप यादव (कांग्रेस)
4 चतरा कालीचरण सिंह (बीजेपी) केएन त्रिपाठी (कांग्रेस)
5 कोडरमा अन्नपूर्णा देवी (बीजेपी) विनोद कुमार सिंह (माले)
6 गिरिडीह चंद्रप्रकाश चौधरी (आजसू पार्टी) मथुरा प्रसाद महतो (जेएमएम)
7 धनबाद ढुल्लू महतो (बीजेपी) अनुपमा सिंह (कांग्रेस)
8 रांची संजय सेठ (बीजेपी) यशस्विनी सहाय (कांग्रेस)
9 जमशेदपुर विद्युत वरण महतो (बीजेपी) समीर मोहंती (जेएमएम)
10 सिंहभूम गीता कोड़ा (बीजेपी) जोबा मांझी (जेएमएम)
11 खूंटी अर्जुन मुंडा (बीजेपी) कालीचरण मुंडा (कांग्रेस)
12 लोहरदगा समीर उरांव (बीजेपी) सुखदेव भगत (कांग्रेस)
13 पलामू वीडी राम (बीजेपी) ममता भुईंया (आरजेडी)
14 हजारीबाग मनीष जायसवा(बीजेपी) जेपी भाई पटेल (कांग्रेस)

 

झारखंड का रण इतना दिलचस्प होता है कि परिणामों की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 12 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट पर सफलता मिली थी. लोकसभा चुनाव के बाद उसी साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में जेएमएम ने कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर रघुवर दास सरकार की विदाई कर दी थी. 

ये भी पढ़ें- Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड में 13 मई को इन 4 सीटों पर होगी वोटिंग, कुल 45 उम्मीदवार मैदान में, देखें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड में पहले चरण में करोड़पतियों के बीच होगी जंग, 13 फीसदी उम्मीदवार हैं दागी

Trending news