IPL 2021: सिर्फ 3 रन बनाने के बाद भी एमएस धोनी ने बनाया ये रिकॉर्ड, फैंस भी रह गए हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar990650

IPL 2021: सिर्फ 3 रन बनाने के बाद भी एमएस धोनी ने बनाया ये रिकॉर्ड, फैंस भी रह गए हैरान

मुंबई के खिलाफ पहले मैच में धोनी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे उनके फैंस को काफी ज्यादा निराशा हुई. हालांकि, वह एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर गए.

3 रन बनाने के बाद भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुए धोनी. (फाइल फोटो)

Ranchi: आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत हो गई हैं. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस की निगाह उन पर टिक गई है. हालांकि, मुंबई के खिलाफ पहले मैच में धोनी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे उनके फैंस को काफी ज्यादा निराशा हुई. लेकिन क्या आप जानते है कि इस मैच में तीन रन बनाने के बाद भी 'माही' (Mahi) एक खास रिकॉर्ड बना कर गए है. 

  1. मुंबई के खिलाफ मैच में धोनी ने बनाए सिर्फ 3 रन.
  2. मैच के दौरान धोनी के नाम दर्ज हुए एक खास रिकॉर्ड.

एक और रिकॉर्ड बना गए धोनी 
दरअसल, Mumbai Indians के खिलाफ मैच में धोनी पॉवरप्ले (Powerplay) में ही एडम मिल्ने का शिकार बन गए थे. इस दौरान वो अपने आईपीएल (IPL) के करियर में दूसरी बार पॉवरप्ले के दौरान आउट हुए है. इससे पहले वो 2010 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में पॉवरप्ले के दौरान आउट हो गए थे. तब उन्हें डिर्क नानेस ने अपने शिकार बनाया था. 

ये भी पढ़ें-'अगर एमएस धोनी चेन्नई की टीम की कमजोरी है, तो हर टीम ऐसी कमजोरी चाहेगी'

CSK ने जीत के साथ की शुरुआत
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नाबाद 88 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ​को 20 रनों से हराया. 

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ के 58 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सौरव तिवारी के 40 गेंदो पर पांच चौकों की मदद नाबाद 50 रन के बवजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने तीन विकेट और दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक-एक विकेट लिए.

 

 

Trending news