Lohardaga: हिंसा के बाद अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद, धारा-144 की गई लागू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1149996

Lohardaga: हिंसा के बाद अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद, धारा-144 की गई लागू

झारखंड में लोहरदगा जिले के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में लोहरदगा जिले के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को हुई इस घटना के संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) अरविंद कुमार लाल ने  से कहा कि हिंसा के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और पूरे जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी गई है. 

जिला अधिकारियों के अनुसार, रामनवमी के जुलूस पर कथित तौर पर पथराव करने के बाद रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे हिरही गांव के पास दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान 10 मोटरसाइकिल और एक वैन में आग लगा दी गई. जिला अधिकारियों और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में करीब एक घंटा लगा. 

लोहरदगा के पुलिस उपायुक्त (डीसी) वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा फिलहाल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. अरविंद कुमार लाल ने कहा, 'स्थिति अब नियंत्रण में है. कहीं कोई उपद्रव नहीं है. अफवाहें फैलने से रोकने के लिए, शहर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी.' 

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर है और उनका रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज चल रहा है. अन्य छह घायल लोहरदगा के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं. लाल ने कहा, 'हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान चंदवा निवासी 40 वर्षीय मन्नान अंसारी के रूप में हुई है. झड़प में 12 अन्य मामूली या गंभीर रूप से घायल हुए हैं.'

(इनपुट: भाषा)]

 

Trending news