'नमाज कक्ष' के नाम पर 'स्वाहा' हुआ झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, मामले को लेकर सर्वदलीय कमेटी गठित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar982979

'नमाज कक्ष' के नाम पर 'स्वाहा' हुआ झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, मामले को लेकर सर्वदलीय कमेटी गठित

झारखंड विधानसभा का पूरा मॉनसून सत्र 'नमाज कक्ष' के मसले पर हंगामे की भेंट चढ़ गया. सत्र के आखिरी दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला.

'नमाज कक्ष' पर झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 'स्वाहा'. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Ranchi: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र समाप्त हो गया है, और सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी है, लेकिन लगातार हंगामे की वजह से विधानसभा में इस सत्र में कोई खास कामकाज नहीं हो सका. सत्र के आखिरी दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला. 

लाठीचार्ज के विरोध में BJP ने काला दिवस मनाया
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन करने के मामले को लेकर बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला सदन में गर्माया रहा. इसके खिलाफ पार्टी विधायकों ने काला दिवस मनाया. 

ये भी पढ़ें: Jharkhand: विधानसभा में नगरपालिका और वस्तु एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पारित, BJP ने जताया विरोध

सदन के बाहर पोस्टर, बैनर के साथ प्रदर्शन 
BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सत्र के आखिरी दिन पार्टी विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया. BJP नेताओं ने लाठीचार्ज के विरोध में झारखंड विधानसभा के बाहर पोस्टर, बैनर के साथ प्रदर्शन किया और पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सदन में काला गमछा लेकर पहुंचे BJP विधायक 
वहीं सदन के अंदर BJP विधायक काला गमछा लेकर पहुंचे और हंगामा किया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी और कहा की विपक्ष आसन के धैर्य की परीक्षा ना ले,और व्यवस्था के तहत काम करे. इस बीच सत्ता पक्ष के विधायक भी विपक्ष के आचरण पर नाराजगी जताते हुए वेल तक पहुंच गए. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन SPEECH: विधानसभा में BJP को लताड़ा- चोर मचाए शोर

सरफराज अहमद ने कमेटी गठन की मांग की
वहीं झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए आवंटित कमरे को लेकर JMM विधायक सरफराज अहमद ने कमेटी गठित करने की मांग की.उन्होंने सदन में कहा की विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित होने के बाद से धार्मिक उन्माद बढ़ रहा है, नमाज कक्ष पर बात पर बतंगड़ हो रहा है, जो अच्छी बात नहीं है, लिहाजा इसे लेकर एक कमेटी बनायी जाए, कमेटी जो तय करे उसपर विधानसभा निर्णय ले.

'विधानसभा को लोकतंत्र का मंदिर ही रहने दें'
वहीं इस दौरान मामले पर चर्चा करते हुए BJP विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा की जब वह मुख्यमंत्री थे, तब कहीं भी नमाज के लिए कोई कक्ष का आवंटन नहीं हुआ था, भारतीय संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. उन्होंने कहा की विधानसभा को लोकतंत्र का मंदिर ही रहने दिया जाना चाहिए.

वहीं कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने भी कमेटी गठित करने की मांग का समर्थन किया.

सर्वदलीय कमेटी के गठन का ऐलान
इस चर्चा बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने 7 सदस्यों की सर्वदलीय कमेटी के गठन का ऐलान किया.जिसमें स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरफराज अहमद, विनोद सिंह, लम्बोदर महतो, दीपिका पांडे शामिल हैं. कमेटी 45 दिन में अपनी रिपोर्ट सदन को सौंपेगी. कमेटी जो भी रिपोर्ट सौंपेगी, उस पर सदन फैसला लेगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: नहीं थम रहा नमाज के नाम पर संग्राम, विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को देखने के लिए गठित की समिति

BJP प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा
इस सब के बीच झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन के मामले को लेकर BJP का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा...प्रतिनिधिमंडल में आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, गंगोत्री कुजूर समेत बीजेपी के कई नेता शामिल थे...हालांकि राज्यपाल के राजभवन में मौजूद ना होने के कारण BJP नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधानसभा में नमाज के लिए रूम आवंटन को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग की गई, साथ ही विधानसभा घेराव करने के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच की भी मांग की गई.

(इनपुट: कुमार चंदन)

Trending news