Trending Photos
Khunti: झारखंड के खूंटी में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. खूंटी के तपकरा थाना क्षेत्र के डेरांग गांव में नक्सलियों ने घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी. PLFI के नक्सलियों पर हत्या का आरोप लगा है. कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चार नक्सलियों ने घर में घुसकर 45 वर्षीय युवक गोपाल गुड़िया की हत्या कर दी.
मुखबिरी के आरोप में मर्डर
गोपाल गुड़िया के परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम 6.30 बजे के करीब बाइक पर सवार चार नक्सली डेरांग गांव पहुंचे. नक्सलियों ने पहले तो ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर गोपाल गुड़िया को घर के आंगन में ले जाकर गोली मार दी. गोली लगने से गोपाल गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि PLFI नक्सली संतोष कंडूलना के भाई नालू कंडूलना को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. नक्सलियों को शक था कि गोपाल गुड़िया ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने नालू कंडूलना को गिरफ्तार कर लिया था. मुखबिरी की सूचना से नाराज नक्सली संतोष कंडूलना ने चार नक्सलियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
बेटी के सामने बेरहमी से की हत्या
गोपाल गुड़िया की बेटी विनिता गुड़िया के मुताबिक उसके पिता घर के बाहर कटहल पेड़ के पास आग ताप रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल से चार नक्सली वहां पहुंचे थे विनिता गुड़िया ने बताया कि पहले नक्सली उसके पिता को धक्का देते हुए उसके घर के आंगन में ले आये और मफलर से उसके हाथों को बांध दिया, जिसके बाद नक्सलियो ने एक-एक कर कई गोलियां मारी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
नक्सलियों ने गोपाल गुड़िया को छह गोली मारी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात की जानकारी गोपाल गुड़िया के परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और नक्सलियों की गिरफ्तारी कवायद में जुटी है. वहीं हत्या की इस वारदात के बाद ग्रामीण दहशत में हैं तो परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.