पुलिस छापेमारी के दौरान 65 वर्षीय महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों का अंतिम संस्कार करने से इनकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1012121

पुलिस छापेमारी के दौरान 65 वर्षीय महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों का अंतिम संस्कार करने से इनकार

ग्रामीणों का आरोप है कि इस बीच पुलिस दरवाजे पर जोरदार धक्का देकर अंदर घुस गयी और घर में मौजूद उमानो देवी (65) और उनकी पोती प्रभा कुमारी की पिटाई की. 

 

पुलिस छापेमारी के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीपोना गांव में बुधवार की देर रात पुलिस की छापामारी के दौरान बुजुर्ग महिला उमानो देवी (65) की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्से का उबाल है. महिला के परिजनों और गांव के लोगों का आरोप है कि उनकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है.

  1. बुजुर्ग महिला की मौत पर ग्रामीणों का फुटा गुस्सा
  2. ग्रामीणों ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज की मांग की
  3.  

पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
इस घटना के बाद गांव के सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ की विधायक ममता देवी, हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में गांव में जमा हुए. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि महिला की मौत के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. 

पुलिस ने कई घरों में दी दबिश
इधर, गांव और आस-पास के इलाके में पसरे तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बता दें कि पिछले शनिवार को बड़कीपोना गांव में प्रशासन की अनुमति के बिना रावण दहन कार्यक्रम हो रहा था. पुलिस इस कार्यक्रम को रुकवाने गयी थी तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने इस गांव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. गांव में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रही. इसके बाद बुधवार की रात को भी पुलिस ने पथराव की घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के नाम पर गांव के कई घरों में दबिश दी.

ये भी पढ़ें-धनबाद के SNMMCH अस्पताल से बच्चा चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

पुलिस पर बुजुर्ग महिला की पिटाई का आरोप
ग्रामीणों के अनुसार रात 12 बजे पुलिस ने चानो महतो के घर का दरवाजा खटखटाया. घर के लोग भयभीत हो गये. ग्रामीणों का आरोप है कि इस बीच पुलिस दरवाजे पर जोरदार धक्का देकर अंदर घुस गयी और घर में मौजूद उमानो देवी (65) और उनकी पोती प्रभा कुमारी की पिटाई की. उमानो देवी गिर गयीं और उनकी मौत हो गयी. 

ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस ने घर में तोड़-फोड़ भी मचायी. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने महिला से मारपीट की बात से इनकार किया है. गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने तक महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में शर्मसार हुई मानवता! 40 साल की दिव्यांग महिला के साथ हुआ गैंगरेप

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद से ही बड़कीपोना सहित आस-पास के गांवों में तनाव कायम हो गया है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. रामगढ़ के मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा सहित गोला, बरलंगा व रजरप्पा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

'पुलिस निर्दोश लोगों पर जुर्म कर रही'
रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताया है. उन्होंने रामगढ़ के एसपी को फोन कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. पूर्व भाजपा सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा है कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार में पुलिस आततायी हो गयी है. अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस निर्दोश लोगों पर जुल्म कर रही है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news