बिहार: नीतीश कुमार से मिले जीतनराम मांझी, 'हम' का NDA में जाना लगभग तय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar736200

बिहार: नीतीश कुमार से मिले जीतनराम मांझी, 'हम' का NDA में जाना लगभग तय

मांझी गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. नीतीश से मुलाकात के बाद मांझी ने अपने पत्ते नहीं खोले लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि 'हम' राजग में शामिल होगा.

बिहार: नीतीश कुमार से मिले जीतनराम मांझी, 'हम' का NDA में जाना लगभग तय.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले महागठबंधन को छोड़ चुके हिन्दुस्तानी अवाम पार्टी (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitanram Manjhi) ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद यह तय माना जा रहा है कि मांझी की पार्टी 'हम' अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा होगा. हालांकि अब तक दोनों पार्टियों ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

मांझी गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. नीतीश से मुलाकात के बाद मांझी ने अपने पत्ते नहीं खोले लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि 'हम' राजग में शामिल होगा.

नीतीश से मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. उन्होंने हालांकि इतना जरूर कहा कि एक दो रोज मे सब बात होगी.

NDA में शामिल होने के सवाल पर मांझी ने कहा, 30 अगस्त तक इस बात का फैसला हो जाएगा और 30 अगस्त को आप लोगों को भी बता दिया जाएगा.

इधर, सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात हुई. कहा जा रहा है कि जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार मांझी को नौ से 10 सीट देने पर राजी हो गए हैं.

उल्लेखननीय है कि कुछ ही दिन पहले विपक्षी महागठबंधन से मांझी ने खुद को अलग कर लिया था. उसी समय से यह चर्चा थी कि मांझी फिर से NDA में शामिल होंगे.

इस बीच, हालांकि मांझी के महागठबंधन छोड़ने पर घटक दलों ने चिंता जताई है. RLSP के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा था कि जीतन राम मांझी का महागठबंधन से बाहर जाना दुखद है.
Input:-IANS