जीतनराम मांझी बोले- झारखंड में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा HAM
Advertisement

जीतनराम मांझी बोले- झारखंड में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा HAM

मांझी ने कहा कि झारखंड की जनता की मांग है कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा चुनाव लड़े. इस पर हर दृष्टिकोण से विचार किया जा रहा है. हमारी पार्टी चुनाव लड़ने की स्थिति में है.

झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगा HAM. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने झारखंड चुनाव को लेकर बयान दिया है कि झारखंड में उनकी पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) लड़ेगी. मांझी ने कहा कि झारखंड दौरे के दौरान चतरा डाल्टनगंज हजारीबाग धनबाद में हमारी पार्टी की बैठक हुई है, हम जल्द निर्णय लेंगे क्योंकि झारखंड की जनता हमारे साथ है.

मांझी ने कहा कि झारखंड की जनता की मांग है कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा चुनाव लड़े. इस पर हर दृष्टिकोण से विचार किया जा रहा है. हमारी पार्टी चुनाव लड़ने की स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन का दायरा सिर्फ बिहार में है. झारखंड में हम अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. चाहे एक सीट के लिए हो या फिर 25 सीटों के लिए.

तेजस्वी यादव के लगातार बिहार की राजनीति से दूर रहने और दिल्ली में रहकर राजनीति करने को लेकर मांझी ने कहा कि हर व्यक्ति की कार्यशैली अलग-अलग होती है. कहीं साथ रहकर तो कहीं अलग रहकर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में कोई भी घटना घटती है नहीं जाते हैं, लेकिन उस समय उनसे कोई पूछता नहीं है. तेजस्वी यादव के बारे में लोग पूछते रहते हैं.

जीतनराम मांझी आगे कहते हैं कि तेजस्वी यादव का कुछ ऐसा काम है जो दिल्ली में रहकर ही हो सकता है. साथ ही मांझी ने फिर से महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की है. उन्होंने कहा कि कोई भी काम एक पार्टी एक व्यक्ति नहीं करे, कोऑर्डिनेशन कमेटी अभी तक नहीं बना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. यही कारण है कि महागठबंधन कमजोर धिख रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए को हराने के लिए महागठबंधन को सशक्त करने की आवश्यकता है.