Kaimur Police Cought Liquor: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के बीच पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बडौरा चेक पोस्ट पर वोटिंग के दिन ही 2 हजार से लीटर ज्यादा शराब पकड़ी है. शराब माफिया दारू को मिनी ऑयल टैंकर में छिपाकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सके. पुलिस ने शराब के साथ-साथ ऑयल टैंकर को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कैमूर पुलिस एवं ALTF को गुप्त सूचना मिली कि यूपी की तरफ से शराब से भरी एक ऑयल टैंकर आ रही है. जिस पर कैमूर पुलिस एवं ALTF के तरफ से वरीय अधिकारियों ने एक टीम बनाकर बडौरा चेक पोस्ट पर नाकेबंदी लगाकर चेकिंग शुरू की. इस दौरान यूपी की तरफ से तमाम आने वाले गाड़ियों की गहन तरीके से जांच की गई. इसी दौरान शक के आधार पर एक ऑयल टैंकर को रोका गया और उसकी जांच की गई, तो उसमें ऊपर से ऑयल और नीचे 247 पेटी विदेशी शराब निकली. जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 50 लाख आंकी गई है.


ये भी पढ़ें- Samastipur News: छोटू सिंह हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी, चार दिन बाद मामला दर्ज


वहीं इस मामले पर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बडौरा चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रहा था, तभी एक यूपी के तरफ से आ रहे ऑयल टैंकर की जांच की गई. उसके ऊपर में कुछ तेल की मात्रा थी, लेकिन नीचे काफी संख्या में शराब की मात्रा रखी गई थी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे गहन तरीके से पूछताछ चल रही है.


रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!