Samastipur News: छोटू सिंह हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी, चार दिन बाद मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2513044

Samastipur News: छोटू सिंह हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी, चार दिन बाद मामला दर्ज

Samastipur News: छोटू सिंह का शव उसके ही बालू डिपो पर पंखे से लटका हुआ मिला था, जिसके बाद इलाके में बवाल मच गया. मृतक के परिजनों ने घटना के बाद गरीब दास और संतोष की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों का कहना था कि घटना से एक रात पहले छोटू सिंह को गरीब दास और संतोष के साथ बाजार में देखा गया था और इन्हीं दोनों ने मिलकर हत्या की है.

 

Samastipur News: छोटू सिंह हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी, चार दिन बाद मामला दर्ज

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में छठ महापर्व के दिन छोटू सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार दिन बाद केस दर्ज कर आरोपी गरीब दास को गिरफ्तार किया है. गरीब दास इस गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने गरीब दास के अलावा गांव के संतोष पाठक और राजन पाठक को भी आरोपी बनाया है, लेकिन ये दोनों अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में मृतक छोटू सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह का बयान भी दर्ज किया गया है.

हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गरीब दास को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. घटना के बाद छोटू सिंह का शव उसके ही बालू डिपो पर पंखे से लटका हुआ मिला था, जिसके बाद गांव में बवाल मच गया था. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि गरीब दास और संतोष ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है. घटना से एक रात पहले छोटू सिंह को दोनों आरोपियों के साथ बाजार में देखा गया था. इसके बाद मामले में जांच तेज कर दी गई और फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

इस बीच डिपो में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई, लेकिन पता चला कि फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं. पुलिस ने छानबीन के बाद मामले की जांच को आगे बढ़ाया और आरोपी गरीब दास को गिरफ्तार किया. अब पुलिस संतोष और राजन की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़िए- Bihar ByPolls Voting Live Updates: बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानिए पल-पल की अपडेट

Trending news