BPSC Teacher: बिहार में बीपीएसी महिला टीचर को पुलिस ने बनारस से बरामद किया है. पुलिस को महिला शिक्षका ने घर से लापता होने की जो कहानी बताई, उससे पुलिस और परिवार वाले दोनों हैरान है. दरअसल, जानकारी देते हुए शिक्षिका ने बताया कि थोड़ा परेशानी होने के कारण हम चले गए थे. किसी से संपर्क नहीं हो पाया, ना किसी को बता पाए. बनारस से पुलिस मुझे लेकर आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि बीपीएससी से शिक्षिका की नौकरी हुई थी. जो कुदरा में किराए पर मकान लेकर रहती थी. 23 अगस्त, 2024 को पता चला परिजनों के द्वारा कि मिसिंग है. हम लोगों ने 24 घंटा इनका (BPSC शिक्षिका) इंतजार किया, जब यह बरामद नहीं हो पाई तो हम लोगों ने केस दर्ज कर छानबीन करना शुरू किया. इसके बाद इनका अंतिम लोकेशन बनारस में पाया गया. 


उन्होंने बताया कि सर्विलांस के आधार पर जांच किया गया. यह दो लड़कों के संपर्क में थी. दोनों लड़कों से उनकी काफी देर तक बात होती थी. इनका पुराना डेरा लंका पर था. वहीं, से बरामद कर लिया गया है. इनके (BPSC शिक्षिका) द्वारा बताया गया था कि पहले एक अपने प्रेमी के संपर्क में थी, फिर उसको छोड़कर दूसरे के साथ जुड़ गई फिर उसको छोड़कर पहले वाले के साथ जुड़ गई. इसी पर दूसरा लड़का इनको धमकी देने लगा सुसाइड कर लेगा.


यह भी पढ़ें:सोरेन जाएंगे...सोरेन आएंगे...ये सोरेन ने ही तय किया! JMM की समझिए मौजूदा सियासत


डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि इनको (BPSC शिक्षिका) लगा की यह सुसाइड कर लेगा तो हम फंस जाएंगे. जिस वजह से यह सुसाइड करने की नीयत से निकली. अपना मोबाइल भी फेंक दी. यह अपहरण का मामला नहीं है. यह स्वेच्छा से चली गई थी. तीन-चार दिन इधर-उधर भटकी फिर हम लोगों ने बनारस में पुराने डेरा से बरामद कर लिया है. उनको ब्लैकमेल करने वाले प्रेमी से भी पुलिस पूछताछ करेगी.


रिपोर्ट: नरेंद्र जायसवाल


यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में दम दिखा चुके हैं पवन सिंह, अब BJP के लिए इग्नोर करना मुश्किल होगा!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!