Kaimur News: कैमूर में बरपा आसमानी कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2327689

Kaimur News: कैमूर में बरपा आसमानी कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा

Kaimur News कैमूर में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली के वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिवजनों को शव सौंपा गया है. वहीं मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आपदा के तहत सहायता राशि दी गई है. 

 

आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

कैमूर: Kaimur News बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़, नुआंव, भगवानपुर और रामपुर प्रखंड में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से कुल पांच लोगों की जान चली गई है. सभी के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 

मृतक के परिजनों को दी गई चार-चार लाख रुपये सहायता राशि  
वहीं बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आपदा के तहत सहायता राशि दी गई है. मंत्री संतोष कुमार सिंह ने लोगों से अपील भी की है कि जब भी बारिश होने की स्थिति दिखाई दे तो तुरंत घरों में चले जाएं. जहां आकाशीय बिजली गिरे भी तो आपकी जान बच सके.

आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत 
दरअसल, कैमूर जिले के रामपुर में भैंस चराने के दौरान नौवीं क्लास के छात्र के ऊपर आकाशीय बिजली गिर जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं जैतपुर खुर्द में खेती कार्य में लगे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव में रोपाई करने के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो महिला झुलस गई. जिनको उपचार के लिए रेफर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा था. 

वहीं नुआंव प्रखंड के डुमरी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया और फिर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

मंत्री ने लोगों से की अपील  
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से कुल पांच लोगों की जान कैमूर जिले में गई है. आपदा राहत कोष से पांचो परिवार के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि जब बारिश होने लगे तो सुरक्षित जगह पर चले जाएं. जिससे की जान बचाई जा सके.
इनपुट- मुकुल जायसवाल

यह भी पढ़ें- Begusarai Accident: बेगूसराय में ऑटो और कार में भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत, वाहन में ही फंसे रहे मृतकों के शव

Trending news