कटिहार: कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत में गुरुवार सुबह एक तालाब में 55 वर्षीय व्यक्ति वासुदेव मंडल का शव मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. शव तालाब में एक खुटे से बंधा हुआ तैरता हुआ देखा गया, जिसे देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शव की पहचान केलाबाड़ी गांव निवासी वासुदेव मंडल के रूप में हुई, जो पिछले तीन दिनों से लापता थे. उनके परिवार ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन गुरुवार सुबह उनका शव तालाब में मिलने की सूचना मिली. परिवार का आरोप है कि वासुदेव की हत्या की गई है, जिसमें उनकी जान लेने के बाद उन्हें तालाब में बांधकर छोड़ दिया गया. वासुदेव मंडल पेशे से बिसहरी नाच और मकान की सेंटिग का काम करते थे.


घटना के बाद परिजनों ने दोषियों की सख्त सजा की मांग की है और पुलिस प्रशासन से गहन जांच करने की अपील की है. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग घटना के पीछे के कारणों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ताकि हत्या के संभावित कारणों और दोषियों का पता लगाया जा सके.


इनपुट- राजन कुमार


ये भी पढ़िए-  7th Pay Commission: राज्यकर्मियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा