Khunti lok Sabha Election: झारखंड के खूंटी लोकसभा निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों का नामांकन समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों के प्रपत्रों का परीक्षण किया गया. इस बार खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल सत्रह लोगों ने नामांकन पत्र भरा है.
Trending Photos
खूंटीः Khunti lok Sabha Election: झारखंड के खूंटी लोकसभा निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों का नामांकन समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों के प्रपत्रों का परीक्षण किया गया. इस बार खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल सत्रह लोगों ने नामांकन पत्र भरा है. जिसमें उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की अगुवाई में सभी उम्मीदवारों के प्रपत्रों का जांच किया गया. जिसमें 09 लोगों का प्रपत्र गलत अथवा अस्पष्ट पाया गया. इन सभी मतदाताओं का उम्मीदवारी रद्द कर दिया गया.
उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने बताया कि इस बार कुल 16 लोगों ने लोकसभा आम निर्वाचन के लिए अपना नामांकन प्रपत्र भरा था. जिसमें तीन राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार खड़े हैं. वहीं क्षेत्रीय व निर्दलीय 07 उम्मीदवारों का प्रपत्र सही पाया गया. जिन्हें चुनाव चिन्ह निर्गत कराया जाएगा.
लोकसभा निर्वाचन 2024 के नाम निर्देशन संवीक्षा प्रतिवेदन संवीक्षा में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों में कुल सोलह लोगों ने नामांकन प्रपत्र भरा था. जिसमें अब 07 लोग चुनावी मैदान में हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन मुण्डा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कालीचरण मुण्डा, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सावित्री देवी, भारत आदिवासी पार्टी बबीता कच्छप, झारखण्ड पार्टी के उम्मीदवार अर्पणा हंस , निर्दलीय उम्मीदवार बसंत कुमार लोंगा, और निर्दलीय उम्मीदवार पास्टर संजय कुमार तिर्की हैं.
जबकि संवीक्षा में नौ लोग अयोग्य पाए गये. जिन अयोग्य अभ्यर्थियों में अबुआ झारखंड पार्टी के उम्मीदवार सोमा मुंडा, भागीदारी पार्टी (पी) के उम्मीदवार जयपाल मुण्डा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार समड़ोम गुड़िया, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार सामुएल पुर्ति, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार थॉमस डांग, झारखण्ड पार्टी के उम्मीदवार प्यारा मुण्डू, लोकहित अधिकार पार्टी के उम्मीदवार काशी नाथ सांगा, निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध पुर्ती, निर्दलीय उम्मीदवार अहलाद केरकेट्टा के नामांकन प्रपत्र रद्द हो गये.
इनपुट- ब्रजेश कुमार, खूंटी
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : कालीचरण सिंह ने अपने समर्थकों संग चतरा समाहरणालय में किया नामांकन