KV Admission 2023: हम सबकी ख्वाहिश होती है कि हमारा बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े. अच्छे स्कूल का मतलब केवल स्कूल का महंगा होना नहीं है. कई सरकारी और सस्ते स्कूल भी अच्छे स्कूल हो सकते हैं. इसी तरह के स्कूलों में शुमार है केंद्रीय विद्यालय. इन स्कूलों में बच्चों को बहुत कम फीस देकर पढ़ाया जा सकता है. केंद्रीय विद्यालय एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के लिए मशहूर हैं. केंद्रीय विद्यालय देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार संचालित करती है. इन स्कूलों में हर साल मार्च महीने में एडमिशन होते हैं. अगर आप अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो आपको कई महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू होना चाहिए.
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की जानकारी ऐसे मिलेगी
- एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन यहां करें - kvsonlineadmission.kvs.gov.in
- एप्लिकेशन स्टेटस यहां चेक करें - kvsonlineadmission.kvs.gov.in
- लॉटरी यहां निकाली जाएगी - विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर
- लॉटरी रिजल्ट यहां निकलेगा - विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर
- वेटिंग लिस्ट यहां जारी होगी - विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के पोर्टल पर
सबसे पहले kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें
केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए हर क्लास के लिए एज लिमिट निर्धारित कर दी गई हैं. क्या आपको पता है कि किस क्लास में एडमिशन के लिए एज लिमिट कितनी है. नीचे दिए गए टेबल पर गौर करें और आपका बच्चा जिस क्लास में है या फिर जितने साल का है, उसी हिसाब से उसके एडमिशन की तैयारी कर लें.
क्लास न्यूनतम उम्र अधिकतम उम्र दिव्यांग के लिए
क्लास 1 06 वर्ष 08 वर्ष 10 वर्ष
क्लास 2 07 वर्ष 09 वर्ष 11 वर्ष
क्लास 3 07 वर्ष 09 वर्ष 11 वर्ष
क्लास 4 08 वर्ष 10 वर्ष 12 वर्ष
क्लास 5 09 वर्ष 11 वर्ष 13 वर्ष
क्लास 6 10 वर्ष 12 वर्ष 14 वर्ष
क्लास 7 11 वर्ष 13 वर्ष 15 वर्ष
क्लास 8 12 वर्ष 14 वर्ष 16 वर्ष
क्लास 9 13 वर्ष 15 वर्ष 17 वर्ष
क्लास 10 14 वर्ष 16 वर्ष 18 वर्ष
एडमिशन के लिए ये जानकारी भी महत्वपूर्ण
देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय संचालित करती है. केवी में प्रवेश के लिए इन कागजात का सबसे पहले कर लें जुगाड़.
- बर्थ सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- सिंगल गर्ल चाइल्ड प्रमाण पत्र
- बहुत कम फीस देकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं केवी में
- हर साल फरवरी मार्च में शुरू होती है एडमिशन की प्रक्रिया