रघुवंश प्रसाद की हत्या हुई है, कातिल लालू यादव और उनका परिवार है: जीतन राम मांझी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar747653

रघुवंश प्रसाद की हत्या हुई है, कातिल लालू यादव और उनका परिवार है: जीतन राम मांझी

मांझी ने कहा की रघुवंश प्रसाद सिंह की हत्या हुई और हत्या का कातिल लालू यादव और उनका परिवार है. रघुवंश प्रसाद सिंह जन्मजात समाजवादी रहे हैं, सिर्फ सिद्धांत से ही नहीं बल्कि कर्म से भी वह समाजवादी रहे हैं.

जीतन राम मांझी ने आरजेडी की तुलना सियार से की है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने आरजेडी (RJD) की तुलना सियार से की है. उन्होंने कहा कि जब सियार पागल हो जाता है तो गांव की ओर जाता है. यही हाल आरजेडी का है, रघुवंश बाबू पर उंगली उठाना कही से बर्दास्त नहीं है, यह राज्य नहीं देश का अपमान है.

मांझी ने कहा की रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की हत्या हुई और हत्या का कातिल लालू यादव (Lalu Yadav) और उनका परिवार है. रघुवंश प्रसाद सिंह जन्मजात समाजवादी रहे हैं, सिर्फ सिद्धांत से ही नहीं बल्कि कर्म से भी वह समाजवादी रहे हैं. ऐसा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बहुत कम ही मिलता है.

हम प्रमुख ने कहा कि लालू परिवार के द्वारा अगर यह नहीं कहा जाता कि समुद्र में एक लोटा पानी घट ही जाएगा तो क्या फर्क पड़ता है, यह बहुत चोट और अपमान की बात थी. वह समझ रहे थे की इसे सहन नहीं किया जा सकता. आज लालू यादव पत्र का जवाब दे रहे हैं. लेकिन जिस समय रघुवंश प्रसाद सिंह पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ऐसी बात का है उस समय लालू यादव हरकत में आ जाते तो आज ऐसी बात नहीं होती और उनका घाव भर जाता. उनकी चिट्ठी से यह पता चलता है की वैशाली के बारे में उनके दिमाग मे क्या-क्या चल रहा था, जो मांग उन्होंने किया है वह गलत मांग नही है, वह सही मांग है. 

मांझी ने कहा कि जब दीया बुझने को रहता है तो ज्यादा रोशनी करता है. यही कारण है की जाने से पहले उनमें शक्ति आई और जो उनके दिमाग में आया उसे उन्होंने लिख दिया.