हालांकि सुधार में बेहतरी की उम्मीद अब परिजनों और डॉक्टरों दोनों में जगने लगी है. ऐसे में लालू यादव के समर्थक इस खबर से काफी खुश होंगे. खासकर वो जो लगातार Lalu Yadav का Health Update लेने के लिए Delhi AIIMS के बाहर जमा हो जा रहे हैं.
Trending Photos
Ranchi/Delhi: दिल्ली के AIIMS में भर्ती RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. डॉक्टरों ने परिवारवालों को यह जानकारी भी दी है कि लालू यादव का इंफेक्शन भी लगातार कम हो रहा है. अब वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.
हालांकि, फिर भी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है जो लगातार Lalu Yadav का Health Update ले रहे हैं. लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharati) ने इस बात की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- Lalu Health Update: लालू की तबीयत में हो रहा सुधार, CCU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट
मीसा भारती (Misa Bharati) ने बताया कि लालू यादव (Lalu Yadav)पहले से बेहतर हैं. उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, यह सुकून की बात है. हालांकि अभी वह डॉक्टर की कड़ी निगरानी में हैं और वह अभी सीएन टावर (CN Tower) के प्राइवेट वार्ड (Private ward) में एडमिट है जहां पर उनको लगातार ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है.
हालांकि सुधार में बेहतरी की उम्मीद अब परिजनों और डॉक्टरों दोनों में जगने लगी है. ऐसे में लालू यादव के समर्थक इस खबर से काफी खुश होंगे. खासकर वो जो लगातार Lalu Yadav का Health Update लेने के लिए Delhi AIIMS के बाहर जमा हो जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- RJD सुप्रीमो से मिलने RIMS पहुंचा पूरा परिवार, यहां जानें Lalu Yadav का पूरा Health Update
बता दें कि पिछले दिनों तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद Ranchi RIMS ने लालू यादव को Delhi AIIMS शिफ्ट किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी Misa Bharati और दोनों बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) व तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) संग उनको दिल्ली लाया गया है.
दिल्ली AIIMS में लालू की देखभाल का जिम्मा डॉक्टर राकेश यादव को दिया गया है जो लगातार Lalu Yadav का Health Update दे रहे हैं.