वामदलों की महागठबंधन में एंट्री पर लगी मुहर, अब सीटों को लेकर 'डील डन' पर चल रही बात
Advertisement

वामदलों की महागठबंधन में एंट्री पर लगी मुहर, अब सीटों को लेकर 'डील डन' पर चल रही बात

वहीं, आरजेडी नेता व पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेरे जानकारी के मुताबिक भी महागठबंधन के सभी दलों की बातचीत वामदलों से हो रही है, जिससे हम यह मान सकते हैं कि वामदल अब महागठबंधन का हिस्सा बन चुका है.

वामदलों की महागठबंधन में एंट्री पर लगी मुहर, अब सीटों को लेकर 'डील डन' पर चल रही बात.

दिल्ली/पटना: बिहार में वामदल की महागठबंधन में एंट्री पर की अटकलों वैसे तो तभी दूर हो गईं थी जब आरजेडी (RJD) प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बातचीत करनी शुरू की. लेकिन अब बिहार कांग्रेस से लेकर आरजेडी के बड़े नेताओं ने डील डन होने की पुष्टि कर दी है.

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने बताया कि विगत 2 महीने से मैं यह अलग-अलग माध्यमों से बता रहा हूं कि वामदल हर हालत में महागठबंधन का हिस्सा होंगे. बहुत जल्दी आप लोगों के सामने महागठबंधन में वाम शामिल होते हुए नजर आएंगे, जिससे महागठबंधन की शक्ति बढ़ेगी.

वहीं, आरजेडी नेता व पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेरे जानकारी के मुताबिक भी महागठबंधन के सभी दलों की बातचीत वामदलों से हो रही है, जिससे हम यह मान सकते हैं कि वामदल अब महागठबंधन का हिस्सा बन चुका है.

जबकि, जेडीयू के विधायक रिंकू सिंह ने कहा कि महागठबंधन ग्रैंड अलायंस बनाए. लेकिन सरकार तो हर हालत में जेडीयू और बीजेपी-लोजपा की ही आएगी. इस बार हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में विकास हुआ है यह जनता जानती है.

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है. जहां एक ओर महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल ने वाम को गठबंधन का हिस्सा बनाने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर एनडीए में सीट समीकरण को लेकर और मांझी की एंट्री को लेकर अटकलें अपने शबाब पर हैं.

अब देखना यह है कि इन तमाम दांवपेंच का कितना प्रभावी असर विधानसभा चुनाव पर पड़ता है.