बेगूसराय: शराब की बड़ी खेप बरामद, 208 कार्टून विदेशी शराब जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप के साथ तीन वाहन को जब्त किया है. दरअसल छौराही ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप नारायण पीपर इलाके में आई है.
Trending Photos
)
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप के साथ तीन वाहन को जब्त किया है. दरअसल छौराही ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप नारायण पीपर इलाके में आई है.
इस सूचना पर पुलिस ने पनसल्ला- बड़ी जाना पथ के नारायण पीपर स्थित एक आम बगीचे में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने टाटा 407 से अनलोड हो रहे हैं शराब को जब्त किया.
पुलिस ने मौके से 208 कार्टून विदेशी शराब को जहां जब्त किया वहीं एक टाटा 407, एक छोटी मैजिक और एक बाइक को भी जब्त किया है. हालांकि छापेमारी के दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे.
मंझौल डीएसपी सूर्य देव कुमार ने थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की खेप छोराही इलाके में पहुंची है जिसके बाद छापेमारी कर शराब और वाहन बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस शराब तस्करी में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी है.
More Stories